‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ से आठ हजार लाभार्थियों को मिली सब्सिडी

वाराणसी, 22 जनवरी . वाराणसी में ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ के तहत घर पर सोलर पैनल लगाने के लिए 77 हजार से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है. 11 हजार लोगों के घरों पर सोलर पैनल लगा दिया गया है और 45 हजार लोगों ने सोलर पैनल लगाने के लिए आवेदन किया है.

वाराणसी के सीडीओ हिमांशु नागपाल ने न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि पीएम मोदी द्वारा पिछले साल 22 जनवरी को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ की शुरुआत की गई थी. उन्होंने बताया कि इस योजना के प्रति काशी के लोगों में काफी जागरूकता देखने को मिल रही है. 77 हजार लोगों ने सोलर पैनल लगाने के लिए पंजीकरण करा लिया है. तीन हजार से ज्यादा घरों में सोलर पैनल लगाने का काम किया जा रहा है. 8 हजार से ज्यादा लोगों के बैंक खातों में सब्सिडी भी पहुंच गई है. इस योजना से लोगों को काफी लाभ मिल रहा है. लोगों के बिजली के बिल कम हो गए हैं और लोग कमाई भी कर रहे हैं. 3 किलो वाट तक 78 हजार सब्सिडी भारत सरकार देती है और 2 किलो वाट तक राज्य सरकार 30 हजार की सब्सिडी देती है. 1 लाख 8 हजार की सब्सिडी कोई भी ले सकता है. बैंक से लोन की सुविधा भी मुहैया कराई जाती है.

लाभार्थी अभिषेक उपाध्याय ने कहा कि इस योजना के बारे में जब पता चला कि सब्सिडी मिलेगी, तो मैंने इसकी जानकारी जुटाई और घर पर सोलर पैनल लगवाया. एक सप्ताह के अंदर मेरे बैंक खाते में सब्सिडी आ गई. इस योजना से जुड़ने के बाद बिजली का बिल काफी कम आने लगा है. 24 हजार का बिल आता था. मैंने 10 किलोवाट का कनेक्शन लगवाया है. अब बिल नहीं आ रहा है. यह पीएम मोदी द्वारा लाई गई अच्छी योजना है.

लाभार्थी अनुमति यादव ने कहा कि एक साल पहले सोलर पैनल लगवाया था. पीएम मोदी की इस योजना के बारे में जानकारी ली और सोलर पैनल लगाया. पहले बिजली बिल ज्यादा आता था. लेकिन, इस योजना से जुड़ने के बाद पहला बिजली का बिल 500 रुपये का आया. इसके बाद न के बराबर बिल आ रहा है. पहले 2 से 3 हजार रुपये का बिल हर माह आता था.

डीकेएम/