मध्य प्रदेश : खंडवा में कुएं की सफाई करने उतरे आठ मजदूरों की मौत

भोपाल/खंडवा, 3 अप्रैल . मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में गणगौर विसर्जन के लिए कुएं की सफाई करने उतरे आठ मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के लिए चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, खंडवा जिले के छैगांवमाखन क्षेत्र के कोंडावत गांव में गणगौर विसर्जन के लिए कुएं की सफाई के दौरान उतरा एक व्यक्ति दलदल में फंस गया. उसे बचाने के प्रयास में एक के बाद एक सात और लोग कुएं में उतरे और वे भी दलदल में फंस गए. कुएं में जहरीली गैस से दम घुटने के कारण सभी आठ व्यक्तियों का असामयिक निधन हो गया.

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस बल, जिला प्रशासन, होम गार्ड्स एवं एसडीईआरएफ की टीम ने संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुर्घटना में आठ लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, “दुख की इस घड़ी में सभी शोकाकुल परिजनों के साथ मेरी गहरी शोक संवेदनाएं हैं.”

उन्होंने बताया कि सभी मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बाबा महाकाल से सभी दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके शोकाकुल परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने भी हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि खंडवा जिले के छैगांव माखन क्षेत्र के कोंडावत ग्राम में गणगौर माता विसर्जन के लिए गांव के कुएं में सफाई के लिए उतरे आठ ग्रामवासियों के असामयिक निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें एवं प्रियजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

एसएनपी/एकेजे