झारखंड: गढ़वा में ज्वेलरी शॉप में डकैती की साजिश नाकाम, आठ अपराधी गिरफ्तार

गढ़वा, 23 सितंबर . Jharkhand और बिहार के दुर्दांत अपराधी धीरज मिश्रा गिरोह के आठ गुर्गों को गढ़वा जिला Police ने Tuesday को गिरफ्तार कर लिया.

Police के अनुसार, ये सभी लोग गढ़वा के ‘रूप अलंकार ज्वेलर्स’ में डाका डालने जा रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर एसपी अमन कुमार के नेतृत्व में Police ने इन अपराधियों को वारदात अंजाम देने के पहले उन्हें दबोच लिया. गिरफ्तार अपराधियों में आनंद कुमार रवि, अनुराग कुमार, दीपक कुमार मांझी उर्फ दीपक कुमार पासवान, सरोज कुमार, बबी कुमार राम, राजा कुमार, अजीत कुमार उर्फ छोटू और रितिक नौरंग शामिल हैं.

अनुमंडल Police पदाधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से देशी कट्टा, जिन्दा गोलियां, चाकू, तीन मोटरसाइकिल और नगद सामान बरामद किया गया. पकड़े गए अपराधी Jharkhand-बिहार के धीरज मिश्रा गिरोह से तालुक रखते हैं.

धीरज मिश्रा, जो बिहार के बक्सर का रहने वाला है, एक संगठित गिरोह चलाता है और इस गिरोह के निशाने पर शहर के ज्वेलर्स दुकान और बैंक रहते हैं. हालांकि, Police को चकमा देकर धीरज मिश्रा अपने तीन साथियों के साथ भागने में सफल रहा. Police ने पूछताछ के दौरान अपराधियों से गिरोह की गतिविधियों की अहम जानकारी जुटाई है.

गिरोह का सक्रिय सदस्य अजीत कुमार उर्फ छोटू ने बताया कि धीरज मिश्रा Jharkhand में तीन से चार गिरोह बनाकर लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहा है. छोटू इससे पहले भी किसी ज्वेलर्स दुकान की लूट में शामिल था, लेकिन Police को चकमा देकर भाग निकला था.

अनुमंडल Police पदाधिकारी ने जनता से अपील की है कि वे किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत Police को दें. गढ़वा Police ने इस कार्रवाई को सफल बताते हुए कहा कि गिरोह के अन्य सक्रिय सदस्य की खोज और गिरोह के नेटवर्क को पूरी तरह भंग करने के लिए व्यापक जांच जारी है.

एसएनसी/डीएससी