मध्य प्रदेश में उत्साह और उमंग के साथ मनाई जा रही है ईद

भोपाल 31 मार्च . मध्य प्रदेश में ईद-उल-फितर का पर्व उत्साह और धूमधाम से मनाया जा रहा है. ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा की गई. सभी ने देश और प्रदेश में अमन-चैन व खुशहाली की दुआ मांगी. राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने ईद-उल-फितर की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

राजधानी में एशिया की सबसे बड़ी मस्जिद स्थित है, जिसे ताज उल मसाजिद कहा जाता है. यहां अकीदतमंदों ने ईद की विशेष नमाज अदा की. एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. रमजान का पवित्र महीना पूरा होने पर आई ईद को धूमधाम और उत्साह व उमंग के साथ मनाया जा रहा है.

मुख्य नमाज ताज उल मसाजिद में हुई, वहीं राजधानी की अन्य मस्जिदों, मोती मस्जिद, जामा मस्जिद व अन्य मस्जिदों में ईद की विशेष नमाज अदा की गई. रमजान का महीना संयम, इबादत और आत्मशुद्धि का होता है. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, रमजान के बाद शव्वाल की पहली तारीख को ईद-उल-फितर मनाई जाती है.

इस विशेष त्योहार की शुरुआत सुबह की नमाज से की जाती है, जिसमें हजारों लोग एक साथ अल्लाह से दुआ मांगते हुए नजर आए. इसी तरह राजगढ़ जिले में सोमवार को मुस्लिम समाज के द्वारा ईद का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर जिले के अलग-अलग 36 स्थानों पर ईद की नमाज अदा की गई. इस दौरान कई जगहों पर काली पट्टी बांधकर भी ईद की नमाज अदा की गई.

इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासन के द्वारा विशेष इंतजाम किए गए. राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने प्रदेशवासियों को ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा है कि ईद का पर्व अमन, एकता और खुशियों का त्योहार है. परस्पर भाईचारे और खुशियों को बांटने का उत्सव है.

राज्यपाल पटेल ने अपने संदेश में कहा है कि रमजान का मुबारक महीना अमन-शांति का संदेश देता है. ईद का पर्व आपसी भेदभाव को समाप्त कर सभी इंसानों को जोड़ता है. यह सभी के प्रति दया, करुणा, आत्मीयता, मानवता और इंसानियत का संदेश भी देता है. राज्यपाल ने प्रदेशवासियों से ईद के पर्व को साम्प्रदायिक सौहार्द्र की मजबूत गरिमामय परंपरा के साथ मनाने की अपील की है. राज्य के अन्य हिस्सों में भी ईद का पर्व उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है. इस पर्व के मद्देनजर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं.

एसएनपी/एएस