ईद महत्वपूर्ण त्योहार, उस दिन होनी चाहिए छुट्टी : इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला

चंडीगढ़, 28 मार्च . नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार के ईद की छुट्टी रद्द करने पर विधानसभा में भाजपा और कांग्रेस विधायकों के बीच शुक्रवार को तीखी बहस देखने को मिली. विपक्षी विधायकों ने इस मुद्दे पर राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा.

इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के विधायक अर्जुन चौटाला ने से कहा, “ईद पर प्रदेश में छुट्टी होनी चाहिए. ईद कोई छोटा-मोटा त्योहार नहीं है. ईद के साथ मुस्लिम वर्ग की बहुत भावनाएं जुड़ी हुई हैं. ऐसी भी बात नहीं है कि ईद सिर्फ मुस्लिम समाज के लोग मनाते हैं. इसे हम भी मनाते हैं. हमारे कई साथी हैं, जो ईद मनाते हैं, हम उनके साथ मौजूद रहते हैं. यह सभी का त्योहार है. इस दिन छुट्टी होनी चाहिए.”

हरियाणा सरकार ने ईद पर राजपत्रित छुट्टी रद्द कर उस दिन वैकल्पिक अवकाश देने का फैसला किया है.

विधानसभा में राज्य गीत पर मुहर लगने के सवाल पर अर्जुन चौटाला ने कहा, “राज्य गीत का हम सभी ने समर्थन किया है. इस गीत में प्रदेश के गौरव और संस्कृति को दर्शाया गया है. जितना सम्मान हम राष्ट्रगान को देते हैं, उतने ही सम्मान से राज्य गीत को भी सुनना चाहिए. हर स्कूल और हर नागरिक तक राज्य गीत को पहुंचाया जाना चाहिए.”

राज्य के संसदीय कार्य मंत्री महिपाल ढांडा के आवास पर 26 मार्च की रात हुए रात्रिभोज के दौरान कुछ विधायकों और चंडीगढ़ पुलिस के जवानों के बीच कहा-सुनी हुई थी. इस मुद्दे पर एक विधायक ने बताया, “जनप्रतिनिधियों का अपमान नहीं होना चाहिए. जनप्रतिनिधि के साथ चंडीगढ़ पुलिस को ऐसा बर्ताव नहीं करना चाहिए था. विधायकों के साथ जो भी व्यवहार हुआ, वह असहनीय है. ऐसा नहीं करना चाहिए.”

उल्लेखनीय है कि हरियाणा के छह कांग्रेस विधायकों और चंडीगढ़ पुलिस के बीच आपस में तब बहस हुई थी, जब विधायक शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के चंडीगढ़ स्थित सरकारी कोठी में डिनर के लिए जा रहे थे. दो गाड़ियों में कार्यक्रम में पहुंचे विधायकों को चंडीगढ़ पुलिस ने रोक दिया था.

एससीएच/एकेजे