काहिरा, 6 जनवरी . मिस्र के विदेश मंत्री बद्र अब्देलत्ती ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से फोन पर बात की. इस बातचीत में उन्होंने गाजा पट्टी और सीरिया की स्थिति पर चर्चा की. यह जानकारी मिस्र के विदेश मंत्रालय ने दी.
शनिवार रात हुई इस चर्चा के दौरान अब्देलत्ती ने गाजा में तुरंत युद्ध विराम के लिए क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रयास जारी रखने पर जोर दिया. उन्होंने यह भी कहा कि गाजा में मानवीय मदद की पहुंच बिना किसी रुकावट के सुनिश्चित की जानी चाहिए.
सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, मिस्र के विदेश मंत्री ने इजरायल से फिलिस्तीनी लोगों के खिलाफ अपनी आक्रामक नीतियां रोकने की मांग की. उन्होंने गाजा के स्वास्थ्य ढांचे और अस्पतालों को निशाना बनाने की इजरायल की रणनीति का कड़ा विरोध किया.
इजरायल ने 7 अक्टूबर 2023 को हमास के आतंकियों द्वारा किए गए हमले के जवाब में गाजा पर बड़े पैमाने पर हमला शुरू किया था. इस हमले में करीब 1,200 इजरायली मारे गए और लगभग 250 को बंधक बना लिया गया था.
इसके बाद से गाजा में इजरायल के हमलों में 45,805 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 1,09,064 घायल हुए हैं. गाजा की स्वास्थ्य एजेंसियों के अनुसार यह आंकड़े रविवार को जारी किए गए. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय की रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर 2023 से अप्रैल 2024 के बीच मारे गए 8,119 लोगों में से लगभग 70 प्रतिशत महिलाएं और बच्चे थे.
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के अनुसार, ब्लिंकन और अब्देलत्ती ने गाजा में युद्ध विराम, बंधकों की रिहाई, मानवीय मदद को बढ़ाने और युद्ध समाप्त करने के प्रयासों पर चर्चा की.
दोनों नेताओं ने सीरिया में राजनीतिक बदलाव पर भी बात की. दिसंबर 2024 की शुरुआत में सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार के पतन के बाद हुए बदलावों पर ध्यान दिया गया.
मिस्र के विदेश मंत्रालय के अनुसार, अब्देलत्ती ने कहा कि सीरिया में ऐसा राजनीतिक बदलाव होना चाहिए जो बाहरी दबावों से मुक्त हो और देश की सुरक्षा, स्थिरता और अखंडता को बनाए रखे.
अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन ने सीरिया में “समावेशी और सीरियाई नेतृत्व वाले शांतिपूर्ण राजनीतिक बदलाव” का समर्थन दोहराया. उन्होंने क्षेत्र में शांति लाने में मिस्र की भूमिका की सराहना की.
–
एएस/