काहिरा, 27 जनवरी . इजरायल-हमास युद्धविराम पर मिस्र, कतर और अमेरिका ने मध्यस्थता की. इसके बाद, मिस्र ने गाजा पट्टी के लिए राहत सामग्री से भरे 310 ट्रक राफा सीमा के पार भेजे. यह जानकारी मिस्र की राज्य सूचना सेवा (एसआईएस) ने दी है.
एसआईएस की रिपोर्ट में कहा गया, “काफिले में 20 ट्रक ईंधन से भरे हैं.” समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इन ट्रकों को गाजा भेजने से पहले इजरायल द्वारा जांच की जाएगी. यह जांच अल-औजा (नित्ज़ाना) और केरेम शालोम क्रॉसिंग से होगी.
संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (ओसीएचए) के अनुसार, 19 जनवरी को युद्धविराम शुरू हुआ. इसके पहले छह दिनों में 4,200 से अधिक सहायता ट्रक गाजा पहुंचे.
इससे पहले मिस्र के एक सुरक्षा अधिकारी और मिस्र रेड क्रिसेंट के एक अन्य अधिकारी ने सिन्हुआ समाचार एजेंसी को बताया कि मिस्र ने सहायता ट्रकों के साथ फिलिस्तीनी शहरों की ओर जाने वाली सड़कों को ठीक करने के लिए भारी मशीनें भेजी हैं. इसके अलावा, गाजा से घायल फिलिस्तीनी लोगों को लाने की व्यवस्था भी की गई है.
युद्धविराम समझौता लागू होने के कुछ घंटों बाद राहत सामग्री से भरे ट्रकों की लंबी कतार राफा क्रॉसिंग की ओर बढ़ी. इस दौरान क्रॉसिंग पर कड़ी सुरक्षा थी.
भोजन, कपड़े, चिकित्सा उपकरण, तंबू, मोबाइल शौचालय और अन्य राहत सामग्री लेकर ट्रक मिस्र के उत्तरी सिनाई गवर्नरेट के कई शहरों में खड़े किए गए थे. इनमें मुख्य रूप से अरिश, शेख जुवैद और राफा शामिल हैं. इनमें से कुछ ट्रक महीनों से खड़े हैं.
मिस्र और गाजा के बीच राफा क्रॉसिंग एक महत्वपूर्ण रास्ता रहा है, जहां मिस्र, अन्य देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों द्वारा दी गई राहत सामग्री पहुंचाई जाती है. मई 2024 से, क्रॉसिंग के फिलिस्तीनी हिस्से को इजरायल ने नियंत्रित किया है और हालिया युद्धविराम समझौते तक इजरायल ने इसके संचालन को रोक दिया था.
तीन चरणों वाले युद्धविराम समझौते के पहले चरण में गाजा में मानवीय सहायता की बड़े पैमाने पर वितरण और बुनियादी ढांचे का पुनर्निर्माण किया जा रहा है. इसके अलावा, इजरायली जेलों में फिलिस्तीनी कैदियों और हमास द्वारा रखे गए इजरायली बंदियों की अदला-बदली भी की जा रही है.
7 अक्टूबर, 2023 को हमास ने दक्षिणी इजरायल की सीमा पर एक हमला किया था. इस हमले में लगभग 1,200 लोग मारे गए थे और करीब 250 अन्य को बंधक बना लिया था.
गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, रविवार को जारी किए गए लेटेस्ट अपडेट में कहा गया कि इजरायल ने गाजा पर जवाबी हमले शुरू किए. इन हमलों में 47,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं.
–
एसएचके