काहिरा, 10 नवंबर . मिस्र के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मिस्र ने जर्मनी से 67 प्राचीन कलाकृतियां बरामद कर ली हैं.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, बरामद की गई वस्तुएं विभिन्न प्राचीन युगों से संबंधित हैं. इनमें ममी का पैर और टांग सहित दो मुखौटे, दो म्यूरल चित्र शामिल हैं. म्यूरल चित्र दीवारों पर रंगों द्वारा बनाए गए होते हैं.
इन वस्तुओं को राजधानी काहिरा के निकट गीजा प्रांत के साक्कारा गांव में स्थित एक कब्र से निकाला गया था.
इसके अलावा, स्वामी ओसिरिस की कांस्य प्रतिमाएं, तथा छोटी मूर्तियों का एक समूह भी बरामद किया गया, जो प्राचीन मिस्र की मान्यता के अनुसार, मृतक के परलोक में उसके कार्य करने के लिए कब्र में रखा जाता था.
शनिवार को जारी बयान में कहा गया कि यह मिस्र की सांस्कृतिक विरासत को पुनः प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो चोरी या अवैध रूप से तस्करी की गई कलाकृतियों को वापस लाने के मिस्र सरकार के चल रहे प्रयासों का हिस्सा है.
इसमें कहा गया है कि मिस्र के पर्यटन एवं पुरावशेष मंत्रालय ने विदेश मंत्रालय के सहयोग से इन कलाकृतियों को बरामद किया है.
–
डीकेएम/