मिस्र की वैश्विक समुदाय से लाल सागर में सुरक्षित समुद्री परिवहन की गुहार

काहिरा, 22 अक्टूबर . मिस्र के विदेश मंत्री बद्र अब्देलती ने वैश्विक समुदाय से लाल सागर में समुद्री नौवहन की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की. उन्होंने कहा कि इसका मिस्र की राष्ट्रीय सुरक्षा से सीधा संबंध है.

मिस्र के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर अब्देलती के सोमवार को काहिरा में यमन के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत हंस ग्रंडबर्ग के साथ बैठक के दौरान की यह बात कही.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बैठक के दौरान अब्देलती ने क्षेत्र में तनाव कम करने के लिए एक व्यापक दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत पर बल दिया जिसकी शुरुआत गाजा और लेबनान में तत्काल युद्ध विराम से की जा सकती है. साथ ही उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से यमन में भी संकट के समाधान तक पहुंचने के लिए दबाव बनाने की अपील की.

अब्देलती ने यमन संकट का व्यापक राजनीतिक समाधान निकालने के लिए किए गए सभी प्रयासों के प्रति मिस्र का समर्थन व्यक्त किया.

पिछले साल अक्टूबर में गाजा संघर्ष के शुरू होने के तुरंत बाद, यमन का हूती ग्रुप लाल सागर में जहाजों पर बार-बार हमला करता रहा है. ग्रुप का दावा है कि इजरायल से संबंधित जहाजों को निशाना बना रहा है. हूती विद्रोहियों के मुताबिक वह ये हमले फिलिस्तीनी के प्रति समर्थन में कर रहा है.

लाल सागर में तनाव के कारण जहाजों को स्वेज से अलग अन्य वैकल्पिक मार्गों की तलाश करनी पड़ रही है. स्वेज नहर से जहाजों की आवाजाही मिस्र के लिए राष्ट्रीय राजस्व का एक महत्वपूर्ण स्रोत है.

-

पीएसएम