कैथल के दशहरा मैदान में रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों का होगा दहन

कैथल, 12 अक्टूबर . हरियाणा के कैथल स्थित चंदना गेट दशहरा मैदान में भी विजय दशमी पर्व को लेकर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. यहां पर रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतले दहन किए जाएंगे.

दहन स्थल पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के इंतजाम भी कर लिए गए हैं. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बताया जा रहा है कि ठीक शाम छह बजे कार्यक्रम शुरू हो जाएगा.

यहां की रामलाली कमेटी के सदस्य अभिषेक ने बताया कि विजय दशमी पर्व को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शाम छह बजे रावण दहन का कार्यक्रम किया जाएगा. इससे पहले श्री राम-रावण युद्ध का मंचन होगा. झांकियां भी निकाली जाएंगी. हर साल की तरह इस साल भी सुंदर और भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है. कार्यक्रम में जिला उपायुक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे.

शहर के अन्य गणमान्य लोग इस कार्यक्रम में भाग लेंगे. छह साल से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. पुलिस द्वारा यहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

जन सुविधाओं का भी खास ख्याल रखा गया है. व्यवस्था चाक चौबंद है. मेला आ रहे लोगों के लिए पीने के पानी का प्रबंध पुलिस की ओर से भी किया गया है. भीड़ नियंत्रित करने के लिए कई गेट बनाए गए हैं. शाम 6 बजे तक कार्यक्रम शुरू होगा और करीब 6.30 बजे कार्यक्रम संपन्न कर लिया जाएगा.

पुलिस के अनुसार, यहां पर सुरक्षा की दृष्टि से इस बार 100 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. पिछले दो वर्षों में कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा विजय दशमी के पर्व से पहले पुतलों में आग लगाने का प्रयास किया गया था. इस लिए प्रशासन सजग है.

डीकेएम/केआर