![]()
देहरादून, 22 नवंबर . उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने Saturday को Chief Minister आवास में सिडकुल इंटरप्रेन्योर वेलफेयर सोसायटी पंतनगर के प्रतिनिधिमंडल से भेंट की. प्रतिनिधियों ने राज्य की रजत जयंती वर्ष में उद्योगों के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करने और निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए Chief Minister का आभार जताया.
Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य Government की ओर से उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कई प्रभावी नीतियां लागू की गई हैं, जिनसे प्रदेश को औद्योगिक क्षेत्र में नई दिशा मिली है.
उन्होंने कहा कि किच्छा खुरपिया पार्क का विकास और अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक गलियारे का निर्माण उधमसिंह नगर को उद्योग के नए आयाम देगा. इसके साथ ही किच्छा खुरपिया फार्म में औद्योगिक स्मार्ट सिटी और सैटेलाइट एम्स क्षेत्र की परियोजनाओं को भी गति प्रदान की जा रही है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के आर्थिक और समग्र विकास में उद्योगपतियों और उद्यमियों की भागीदारी आवश्यक है. Government ने सभी जिलाधिकारियों और वरिष्ठ Police अधिकारियों को उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित समाधान और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं.
Chief Minister धामी ने कहा कि राज्य में किसी भी स्तर पर उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भ्रष्टाचार के खिलाफ Government की जीरो टॉलरेंस नीति जारी रहेगी. बेहतर कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए लगातार समीक्षा की जा रही है ताकि निवेशकों को सुरक्षित और अनुकूल माहौल मिल सके.
Chief Minister धामी ने बताया कि राज्य में बड़े औद्योगिक संस्थान निवेश की इच्छा जता रहे हैं और Government उन्हें अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयास करेगी.
इसके साथ ही किच्छा के पास पंतनगर में 700 करोड़ रुपए की लागत से अंतर्राष्ट्रीय स्तर के एयरपोर्ट का निर्माण क्षेत्र के विकास को नए पंख देगा. एयरपोर्ट विस्तार के लिए लगभग 900 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई जा चुकी है. इसके साथ ही Prime Minister Narendra Modi के मार्गदर्शन में खुरपिया में एक हजार एकड़ में बन रही इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी अरबों के निवेश और लाखों रोजगार अवसरों का मार्ग प्रशस्त करेगी.
Chief Minister ने सिडकुल इंटरप्रेन्योर वेलफेयर सोसायटी पंतनगर के प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों को पुस्तक भेंट की और कहा कि आप लोग भी पुस्तक भेंट करने की परंपरा को आगे बढ़ाएं, ताकि समाज में पुस्तकों के प्रति रुचि बढ़े. बैठक में सोसायटी के अध्यक्ष धर सिन्हा, संरक्षक अजय तिवारी, महामंत्री गौरव हरीश, विनीत शर्मा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे.
–
एसएके/डीकेपी