jaipur, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News). प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से महसूस की जा रही गुलाबी सर्दी का असर अब धीरे-धीरे कम होने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं के कमजोर पड़ने और पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने से Rajasthan में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. दीपावली तक मौसम शुष्क रहेगा और आसमान साफ रहने से दिन में धूप की तपिश बढ़ने की संभावना है.
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर India में अगले एक सप्ताह तक किसी भी तरह की मौसम गतिविधि नहीं होगी. ऐसे में Rajasthan समेत पूरे उत्तर India में शुष्क मौसम का दौर जारी रहेगा. पिछले 24 घंटे में Rajasthan के सभी इलाकों में आसमान पूरी तरह साफ रहा. दिन में तेज धूप के कारण तापमान में लगभग एक डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी देखी गई. मौसम विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, बाड़मेर में सर्वाधिक 36.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
इसके अलावा जैसलमेर में 35.5, श्रीगंगानगर में 34.3, चूरू में 33.1, बीकानेर में 33.6, जोधपुर में 33.8, पिलानी में 33.6, जालोर में 33.9, jaipur में 32, अजमेर में 31.1 और उदयपुर में 30.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ.
हालांकि दिन का तापमान बढ़ रहा है, लेकिन रात के तापमान में गिरावट और उतार-चढ़ाव का सिलसिला अभी जारी है. अजमेर में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री गिरकर 16.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं, भीलवाड़ा में 16.8, जालोर में 16.5, नागौर में 15.9, जोधपुर में 18 और अलवर में 19.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ.
सबसे ठंडी रात सीकर में रही, जहां तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में दिन के तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है, जबकि रातें अब भी हल्की सर्द बनी रहेंगी. दीपावली तक आसमान साफ और मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है.