चंडीगढ़, 21 अक्टूबर . पंजाब और Haryana की राजधानी चंडीगढ़, जो दीपावली के बाद सामान्यतः प्रदूषण की चपेट में आ जाती है, इस बार अपेक्षाकृत कम प्रदूषित रही. चंडीगढ़ में इस वर्ष दीपावली के बाद वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में उल्लेखनीय सुधार देखा गया है.
दीपावली के अगले दिन Tuesday को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में एक्यूआई मॉडरेट श्रेणी में दर्ज किया गया, जो पिछले वर्षों की तुलना में काफी बेहतर है.
चंडीगढ़ के पर्यावरण निदेशक शौरभ कुमार ने बताया कि इस बार नागरिकों ने ग्रीन दीपावली की भावना के साथ त्योहार मनाया. लोगों ने प्रशासन के निर्धारित पटाखे जलाने के समय शाम 8 से 10 बजे का पालन किया. इससे पहले, Monday शाम 7:30 बजे तक एक्यूआई मॉडरेट से सैटिसफैक्टरी के बीच बना रहा. हालांकि पटाखे जलाने के दौरान एक्यूआई में वृद्धि हुई, लेकिन अनुकूल मौसम की वजह से प्रदूषण गंभीर स्तर तक नहीं पहुंचा.
2024 की तुलना में इस वर्ष में काफी सुधार दर्ज किया गया है. उदाहरण के लिए, सेक्टर 22 के निगरानी केंद्र में 2022 में एक्यूआई 320, 2023 में एक्यूआई 392 और 2024 में एक्यूआई 395 तक पहुंच गया था, जबकि इस वर्ष 2025 में अधिकतम एक्यूआई 234 रहा, जो कि पिछले वर्षों की तुलना में स्पष्ट रूप से बेहतर स्थिति है.
पर्यावरण निदेशक ने पराली जलाने के कारण चंडीगढ़ में वायु प्रदूषण बढ़ने की संभावना को नकारा है. उनका मानना है कि पराली का प्रभाव सीमित रहा है और चंडीगढ़ की वायु गुणवत्ता पर इसका बड़ा असर नहीं पड़ा. हालांकि, एक्यूआई के आंकड़े पिछले वर्षों की तुलना में काफी बेहतर हैं, लेकिन इसे लेकर आम नागरिकों को अंतर बहुत अधिक महसूस नहीं हुआ. इसके पीछे कारण यह हो सकता है कि मॉडरेट स्तर का भी प्रदूषण संवेदनशील लोगों के लिए असुविधाजनक हो सकता है.
हालांकि, चंडीगढ़ ने इस बार दीपावली पर एक सकारात्मक उदाहरण पेश किया है. नागरिकों की जागरूकता, Governmentी दिशा-निर्देशों का पालन और अनुकूल मौसम मिलकर वायु गुणवत्ता सुधारने में सहायक सिद्ध हुए.
–
पीआईएम/एबीएम