शैक्षणिक व अनुसंधान सुविधाओं का विस्तार सरकार की प्राथमिकता: सूर्य प्रताप शाही

लखनऊ, 1 अगस्त . उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक और अनुसंधान सुविधाओं का विस्तार State government की प्राथमिकताओं में शामिल है. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि प्रदेश के कृषि संस्थान आधुनिक तकनीक से लैस हों, जिससे विद्यार्थियों, शोधार्थियों और किसानों को लाभ मिल सके.

मंत्री शाही ने यह बात बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के दौरे और विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान कही. उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण करते हुए संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्य तय समय-सीमा में उच्चतम गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पूर्ण किए जाएं.

उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं का उद्देश्य सिर्फ भौतिक विस्तार नहीं, बल्कि गुणवत्तापूर्ण कृषि शिक्षा और व्यवहारिक अनुसंधान को प्रोत्साहित करना है. आने वाले समय में विश्वविद्यालयों को नवाचार और ज्ञान के केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा.

मंत्री शाही ने विश्वविद्यालय परिसर में हाल ही में स्थापित दो प्रमुख सुविधाओं, ऑर्गेनिक प्रोडक्ट टेस्टिंग लैब और शिक्षण पशुचिकित्सा क्लीनिक का विशेष रूप से निरीक्षण किया. उन्होंने इन नवाचारों की सराहना करते हुए कहा कि ये प्रयोगात्मक प्रयोगशालाएं विद्यार्थियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण देंगी और किसानों को वैज्ञानिक सहायता उपलब्ध कराएंगी, जिससे उत्पादन और आय दोनों में वृद्धि होगी.

निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष, विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एस.वी.एस. राजू, अपर निदेशक जे.पी. चौधरी, संयुक्त निदेशक एल.बी. यादव आदि उपस्थित रहे. इस दौरान अधिकारियों ने मंत्री को अब तक की प्रगति से अवगत कराया और आगामी योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की.

विकेटी/डीकेपी