‘पढ़े-लिखे लोग भी हो सकते हैं आंतकी’, दिल्ली ब्लास्ट मामले पर बोले कांग्रेस नेता उदित राज

New Delhi, 18 नवंबर . दिल्ली ब्लास्ट में डॉक्टरों की भूमिका को लेकर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा है कि शिक्षित लोग भी आतंकी हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि माना जाता है कि शिक्षित लोग ऐसी गतिविधियों से दूर रहते हैं, लेकिन अपवाद हर जगह होते हैं और हर धर्म में होते हैं. पढ़े-लिखे लोग भी अपराधी और आतंकी हो सकते हैं.

उदित राज ने से बातचीत में कहा, “अगर डॉक्टर आतंकी गतिविधियों में शामिल हुए हैं, तो कोई आश्चर्य की बात नहीं है. पढ़े-लिखे लोग भी आतंकी और अपराधी हो सकते हैं.”

गृह मंत्री अमित शाह ने लाल किला के समीप हुए ब्लास्ट से जुड़े आतंकियों के बारे में कहा था कि पाताल से खोजकर दोषियों को सजा देंगे.

उदित राज ने गृह मंत्री के बयान पर कहा, “पहलगाम, उरी, पुलवामा, पुंछ, राजौरी वालों को क्यों नहीं मारा? ये बड़बोले लोग हैं. इनको करना कुछ नहीं है. अगर पाताल से खोजकर इन्हें मारे होते तो ये लोग डरे होते. नहीं मारे हैं तो अब करके दिखाएं. पहलगाम में 26 लोगों की हत्या हुई, क्या इन लोगों ने उन्हें पकड़ा.”

कांग्रेस नेता ने कहा, “ट्रंप के दबाव में सीजफायर कर दिया. Pakistan में घुसकर हमारी सेना इनको तबाह कर रही थी. अगर सीजफायर ना हुआ होता तो आतंकी गतिविधियों का सफाया हो जाता. ये बोलते हैं, करते कुछ नहीं. दो-चार मामलों में भी अगर आंतकियों को खोजकर मारे होते, तो इसका समाधान हो गया होता.”

बता दें कि दिल्ली में लाल किला के सामने 10 नवंबर की शाम लगभग 6 बजकर 50 मिनट पर एक कार में धमाका हुआ था. जांच में सामने आया है कि विस्फोटक से भरी कार को डॉक्टर उमर चला रहा था. Monday को दिल्ली Police के दिए बयान के मुताबिक ब्लास्ट में 15 लोगों की जान गई थी.

एएमटी/पीएके