मुंबई, 14 नवंबर . प्रवर्तन निदेशालय ने फर्जीवाड़े से जुड़े मामले में महाराष्ट्र और गुजरात में 23 जगहों पर छापेमारी की है. इस पर कांग्रेस नेता अतुल लोंढे ने भारतीय जनता पार्टी पर एजेंसी के दुरुपयोग का आरोप लगाया है.
उन्होंने से बात करते हुए कहा, “अब ईडी की कोई क्रेडिबिलिटी नहीं है. जनता का भाजपा के गवर्नेंस पर विश्वास खत्म हो गया है. गुजरात में की जा रही इस कार्रवाई का मकसद विशेष समुदाय को डराना है. क्या पुलिस मर गई है? क्या सीबीआई खत्म हो गई है? क्या सीआईडी काम नहीं कर रही? मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पीएमएलए एक्ट कहां है? अब प्रवर्तन निदेशालय शासन और प्रशासन के लिए एक हथियार बन गया है, लेकिन जनता इनसे डरती नहीं है और न ही इनका कोई सम्मान करता है. यह जो कार्रवाई हो रही है, वह चुनाव में प्रत्याशियों को डराने के लिए है, लेकिन अब यह सब खत्म हो चुका है.”
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा एमवीए को समर्थन देने के बाद भाजपा के आरोपों पर उन्होंने कहा, “क्या मुस्लिम इस देश के नागरिक नहीं हैं? क्या मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड संवैधानिक नहीं है? किसी कानून के तहत उसे परमिशन तो मिली ही होगी. अगर नहीं मिली है, तो उसे अवैध घोषित करो. अगर मिली है, तो वह इस देश का नागरिक है. हम कांग्रेस के लोग भी इस देश के संविधान की पहली लाइन को मानते हैं. जो हमें समर्थन देगा, वह हमारी नीतियों को देखकर देगा. हम एकता की बात करते हैं, भाईचारे की बात करते हैं, और यूनिटी इन डाइवर्सिटी की बात करते हैं. हमारे लिए हर नागरिक महत्वपूर्ण है. हम बेरोजगारों को रोजगार देने, महंगाई कम करने और महिला सुरक्षा की बात करते हैं. हम किसानों की बात करते हैं. हम कभी हिंदू-मुसलमान की बात नहीं करते, कांग्रेस पर हिंदू-मुसलमान का विश्वास बढ़ता जा रहा है, और इसका असर लोकसभा चुनावों में भी देखा गया है.”
उन्होंने कहा, “जो हमारे लिए खड़ा रहेगा, हम उनका समर्थन का स्वागत करेंगे और उनके लिए खड़े रहेंगे. हमारे लिए भारत एक है, और भारत माता के सभी पुत्र धर्म से ऊपर इस देश के नागरिक हैं. क्या हिंदू को महंगाई का असर नहीं होता? हम सभी के लाभ की बात करते हैं. हम किसी एक वर्ग का फायदा नहीं देखते, बल्कि हम अपनी नीतियों के बारे में बात करते हैं. हम युवाओं के लिए योजनाएं लाएंगे, 3000 रुपये हर महिला के खाते में डालेंगे, बस सेवा को मुफ्त करेंगे. जो ग्राहक 300 यूनिट बिजली का उपयोग करते हैं, उन्हें पहले 100 यूनिट मुफ्त दिए जाएंगे. हम जनता की बात करते हैं, हम जनता को आगे बढ़ाने की बात करते हैं, और हम भारत की बात करते हैं. हमारे लिए भारत कभी विभाजित नहीं हो सकता, न धर्म के नाम पर, न प्रांत के नाम पर, न भाषा के नाम पर. हम भारतवासियों की बात करते हैं.”
महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के नेता उद्धव ठाकरे और नाना पटोले के बैग चेकिंग पर हुए विवाद के बाद भाजपा नेताओं द्वारा अपनी बैग चेकिंग की बात सार्वजनिक करने पर उन्होंने कहा, “कभी एक गलती छुपाने के लिए हजारों गलतियां की जाती हैं. उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर की जांच की कोशिश की गई, ताकि वह सभा में समय पर नहीं पहुंच पाएं. लेकिन जब यह दांव उल्टा पड़ा, तो दूसरों की जांच शुरू कर दी गई. मैं दावे के साथ कहता हूं, अगर देवेंद्र फडणवीस का बैग चेक किया गया होगा, तो पहले उन्हें सूचना दी गई होगी, ‘देखो, आज मैं फ्लाई करने वाला हूं!’ फिर कैसे एकनाथ शिंदे के पास 11 बैग उतरे? लोकसभा में क्यों नहीं चेक हुए? अभी जो गाड़ियों में 20 करोड़ रुपये जा रहे हैं, उनमें से 15 करोड़ रुपए पकड़े जाते हैं और केवल 5 करोड़ रुपये ही दिखाए जाते हैं. हमारे नाना पटोले के पास तो बैग भी नहीं होते. कांग्रेस ने कभी भी ऐसा काम नहीं किया. यह सब बीजेपी का काम है. खबरें क्यों आती हैं कि बहुत पैसे खर्च किए गए हैं, मीडिया सेंटर बनाए गए हैं, वहां लोग आएं, खाएं, पिएं और रहें? यह सब जनता के टैक्स का पैसा है. बीजेपी अब सत्ता में है, इसलिए लूट रही है.”
–
पीएसएम/