अल्केमिस्ट चिटफंड मामले में ईडी ने मुकुल रॉय को पूछताछ के लिए दिल्ली तलब किया

कोलकाता, 15 फरवरी . ईडी ने मुकुल रॉय को गुरुवार को समन जारी करके अगले सप्ताह नई दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया है.

सूत्रों ने बताया कि मुकुल रॉय को 1,900 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े अल्केमिस्ट चिटफंड मामले में तलब किया गया है.

इस मामले में मुकुल रॉय की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है. लेकिन, उनके बेटे और तृणमूल कांग्रेस के पूर्व विधायक शुभ्रांशु रॉय ने कहा कि वर्तमान चिकित्सा स्थिति को देखते हुए उनके पिता के राष्ट्रीय राजधानी जाने और ईडी की पूछताछ का सामना करने का कोई सवाल ही नहीं है.

अगर ईडी के अधिकारी हमारे आवास पर आते हैं तो हम जांच के दौरान हरसंभव सहयोग करेंगे.

तृणमूल कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सदस्य और अल्केमिस्ट इंफ्रा रियल्टी लिमिटेड के संस्थापक केडी सिंह को जनवरी 2021 में ईडी के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया था.

इस इकाई के खिलाफ मुख्य आरोप यह था कि इसने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) से आवश्यक मंजूरी के बिना बाजार से 1,900 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए थे.

ईडी पहले ही अल्केमिस्ट ग्रुप की 238 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर चुकी है.

एफजेड/एबीएम