बंगाल स्‍कूल भर्ती घोटाला: पार्थ चटर्जी के करीबी के आवास पर ईडी की छापेेमारी

कोलकाता, 16 फरवरी . पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के स्‍कूल भर्ती घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने एक निजी प्रमोटर राजीब डे के आवास पर छापेमारी और तलाशी अभियान चलाया जिन्हें पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी का विश्वासपात्र बताया जा रहा है.

ताजा ऑपरेशन केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों को डे के रियल एस्टेट कारोबार के बारे में जानकारी मिलने के बाद किया गया था, जिसमें चटर्जी के करीबी रिश्तेदार, उनकी मृत पत्नी और दामाद कभी न कभी निदेशक रहे थे.

ईडी के अधिकारियों ने हाल ही में तृणमूल कांग्रेस के दो पार्षदों बप्पादित्य दासगुप्ता और पार्थ सरकार से पूछताछ की, जिसके दौरान उन्होंने चटर्जी के विश्वासपात्र होने के बारे में खुलासा किया.

अधिकारियों को घोटाले से प्राप्त अवैध आय को डे और उनकी कंपनियों से जुड़ी रियल एस्टेट परियोजनाओं में निवेश करने के बारे में भी सबूत मिले.

डे के आवास के अलावा कोलकाता में तीन अन्य स्थानों पर भी छापेमारी और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

प्रत्येक ईडी टीम की सुरक्षा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के कर्मियों द्वारा की जा रही है.

एमकेएस/एकेजे