अगरतला, 26 अगस्त . Enforcement Directorate (ईडी) ने Tuesday को त्रिपुरा के दो जिलों में कई ठिकानों पर छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पूर्व मंत्री और माकपा (सीपीआई-एम) के वरिष्ठ नेता पबित्र कर के पैतृक घर में भी तलाशी ली गई, जो अगरतला के बाहरी इलाके खैरपुर में स्थित है.
सूत्रों के अनुसार, इस घर में इस समय पबित्र कर के भतीजे उत्पल चौधरी रह रहे हैं, जिन्हें पहले मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल माना जा रहा है कि वह कोलकाता में ईडी की हिरासत में हैं.
ईडी की टीम में करीब सात अधिकारी शामिल थे, जिनके साथ एक बड़ी सुरक्षा टीम भी तैनात थी. यह टीम सुबह ही खैरपुर स्थित घर में पहुंची और छापेमारी शुरू की.
इसी दौरान, ईडी की दूसरी टीम ने सिपाहीजला जिले के नलचर इलाके में एक पूर्व बैंकर के घर पर भी छापा मारा. यह घर कथित तौर पर उत्पल चौधरी के ससुराल पक्ष से जुड़ा बताया जा रहा है. इस स्थान पर भी कई दस्तावेजों और डिजिटल उपकरणों की जांच की गई.
तीसरी बड़ी छापेमारी अगरतला के बधारघाट इलाके में की गई, जहां कंचनपाली क्षेत्र में मिहिर देबनाथ नाम के व्यक्ति के किराए के मकान में तलाशी ली गई. यह मकान परीतोष भौमिक के स्वामित्व में है.
फिलहाल ईडी की ओर से इस छापेमारी को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि यह कार्रवाई धन शोधन के एक बड़े मामले से जुड़ी हुई है, जिसमें उत्पल चौधरी की भूमिका प्रमुख मानी जा रही है.
सूत्रों ने यह भी संकेत दिए हैं कि ईडी इस मामले में और भी लोगों से पूछताछ कर सकती है और आने वाले दिनों में अधिक गिरफ्तारियां और छापेमारी संभव हैं.
फिलहाल, ईडी की टीमें सभी स्थानों से दस्तावेज, डिजिटल डेटा और अन्य सबूत जुटाने में लगी हैं, ताकि मनी लॉन्ड्रिंग के इस कथित नेटवर्क को पूरी तरह से उजागर किया जा सके.
–
वीकेयू/एबीएम