चेन्नई, 11 मार्च . ड्रग माफिया और डीएमके नेता जाफ़र सादिक द्वारा किए गए निवेश की अब ईडी जांच कर रही है. पांच महीने की तलाशी के बाद सादिक को एनसीबी ने हाल ही मेंं गिरफ्तार किया है. ईडी ने सादिक के खिलाफ केस दर्ज किया है और अब तमिल और हिंदी सिनेमा में किए गए उसके निवेश की जांच कर रही है.
सादिक पर आरोप है कि उसने डीएमके के कई नेताओं को भारी भरकम रकम भुगतान की है. इसके अलावा चेन्नई, सेलम, मदुरै और कोयंबटूर की रियल स्टेट परियोजना में भी निवेश किया है.
फिलहाल, ईडी ने जाफर सादिक द्वारा किए गए निवेश को लेकर जांच शुरू कर दी है.
एनसीबी अधिकारियों के मुताबिक, सादिक ने चेन्नई के रेस्टोरेंट बिजनेस को बढ़ाने के मकसद से उसमें निवेश किया.
अब ईडी उस लिंक की तलाश करने में जुट चुकी है, जिसके जरिए उसने अपने पैसों का भुगतान किया था.
एनसीबी ने जाफर सादिक को एक प्रमुख ड्रग तस्करी नेटवर्क का सरगना बताया है, जिसके जरिए 2,000 करोड़ रुपये की ड्रग्स की ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में तस्करी की गई थी.
–
एसएचके/