सुकमा कांग्रेस भवन मामले में ईडी ने सौंपे दस्तावेज, कांग्रेस ने कहा- ‘वकीलों से सलाह लेकर देंगे जवाब’

रायपुर, 8 सितंबर . छत्तीसगढ़ में सुकमा कांग्रेस भवन को लेकर चल रहे मामले में Enforcement Directorate (ईडी) की टीम Monday को रायपुर स्थित कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन पहुंची. ईडी की टीम ने कांग्रेस को सुकमा भवन से जुड़े सभी दस्तावेज, चालान की प्रतियां और शिकायत की पूरी जानकारी सौंपी.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी महासचिव मलकीत सिंह गेंदू ने से बात करते हुए बताया, “ईडी की टीम आई और हमें सभी दस्तावेज सौंप दिए. हमने उन्हें प्राप्त होने की पुष्टि कर दी है. अब हमारे वकील इन दस्तावेजों का अध्ययन करेंगे और उनकी समीक्षा के बाद हम अपना जवाब तैयार करेंगे.”

उन्होंने बताया कि ईडी की टीम ने हमसे रिसीविंग मांगी तो हमने रिसीविंग उन्हें दी. हमें जो भी दस्तावेज मिले हैं, वे उसी संदर्भ में हैं, इसका अध्ययन करने के बाद ही जवाब दिया जाएगा.

ईडी ने आरोप लगाया है कि सुकमा में कांग्रेस का यह भवन कथित तौर पर शराब घोटाले के पैसों से बनाया गया है, जिसके बाद इसे जब्त (राजसात) करने की तैयारी चल रही है.

इस मामले से छत्तीसगढ़ में Political सरगर्मियां बढ़ रही हैं. कांग्रेस ने इस कार्रवाई को Political बदले की भावना से की गई कार्रवाई बताया है, जबकि ईडी का कहना है कि यह शराब घोटाले की जांच का हिस्सा है. इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई अब कांग्रेस के जवाब पर निर्भर करेगी.

वहीं पश्चिम बंगाल में भी करोड़ों रुपए के स्कूल-नौकरी घोटाले की जांच कर रहे Enforcement Directorate (ईडी) ने कई ऐसे उम्मीदवारों की पहचान की है, जिन्होंने गिरफ्तार टीएमसी विधायक जीवन कृष्ण साहा को कथित तौर पर भारी रकम दी थी, लेकिन उन्हें नौकरी कभी नहीं मिली.

ईडी अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू की और कुछ अन्य उम्मीदवारों का पता लगाया, जो साहा को रकम चुकाने के बावजूद स्कूल की नौकरी नहीं पा सके थे.

केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने अब ऐसे उम्मीदवारों से पूछताछ करने का फैसला किया है ताकि उनसे और जानकारी हासिल की जा सके.

बुरवान विधानसभा क्षेत्र से टीएमसी विधायक साहा फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. उन्हें पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार किया था, जो स्कूल भर्ती घोटाले की समानांतर जांच भी कर रहा है.

सार्थक/जीकेटी