इंडोनेशिया में 5.8 तीव्रता का भूकंप

जकार्ता, 21 अक्टूबर . इंडोनेशिया के मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी के अनुसार, सोमवार को देश के पूर्वी उत्तर मालुकु प्रांत में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया.

प्रारंभ में एजेंसी ने भूकंप की तीव्रता 5.6 बताई थी, लेकिन बाद में इसे संशोधित कर 5.8 कर दिया.

समाचार एजेंसी श‍िन्‍हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप के जकार्ता समयानुसार सुबह 10:24 बजे आया. इसका केंद्र दक्षिण हलमहेरा रीजेंसी से 7 किमी उत्तर में समुद्र तल के नीचे 11 किमी की गहराई में स्थित था.

लैबुहा शहर और ओबी द्वीप पर संशोधित मर्काली तीव्रता (एमएमआई) पैमाने पर III से IV की तीव्रता के स्तर पर भूकंप के झटके महसूस किए गए.

सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई, क्योंकि भूकंप के झटके इतने शक्तिशाली नहीं थे कि बड़ी लहरें उठें.

प्रांतीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख फेहबी अल्टिंग ने श‍िन्हुआ को बताया कि भूकंप से कोई नुकसान या हताहत नहीं हुआ है.

इंडोनेशिया, प्रशांत रिंग ऑफ फायर पर स्थित एक द्वीप समूह, 120 से अधिक सक्रिय ज्वालामुखियों का घर है. यहां अक्‍सर भूकंप आता रहता है.

एकेएस/