पहले कुछ था ही नहीं, जैसे संसार की उत्पत्ति 2005 के बाद हुई : तेजस्वी यादव

पटना, 4 मार्च . बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि 2005 से पहले कुछ था ही नहीं, संसार की उत्पत्ति तो 2005 के बाद हुई है.

दरअसल, तेजस्वी यादव विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा के दौरान राजद के पक्ष को रख रहे थे. इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा.

उन्होंने राज्यपाल के अभिभाषण को कंफ्यूज बताते हुए कहा कि नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान आए हैं. हम लोग बिहार में उनका स्वागत करते हैं. उन्हें कुछ लोगों ने जो अभिभाषण दिया, वही उन्होंने पढ़ दिया.

उन्होंने कहा कि 2020 से 2025 में तीन बार सरकार बदली है. इससे पहले जितने राज्यपाल हुए, सबका भाषण एक जैसा ही था. पता ही नहीं चल रहा था कि वे 2005 वाला पढ़ रहे थे या 2025 वाला पढ़ रहे थे.

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि महागठबंधन की सरकार की उपलब्धि राज्यपाल के इस बार के अभिभाषण में जोड़ दी गई. गर्वनर का अभिभाषण काफी कन्फ्यूज करता रहा. सभी लोग असमंजस में हैं.

उन्होंने सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि राज्यपाल को श्मशान के मंजर में विवाह का गीत नहीं गवाया जाए. आज बिहार की हालत क्या है.

उन्होंने उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर निशाना साधते हुए पांच साल पुराना भाजपाई बताया. तेजस्वी यादव ने उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा पर भी तंज कसा और कहा कि एक उप मुख्यमंत्री ने कुछ और दूसरे ने कुछ कहा. इस पर विजय सिन्हा के साथ तू-तू, मैं-मैं भी हुई.

तेजस्वी यादव ने कहा कि आप तो टीका लगाते हैं, झूठ मत बोलिए. आपने कहा था कि मुख्यमंत्री भाजपा का होगा. इस पर विजय सिन्हा ने कहा कि मैं झूठ नहीं बोलता हूं. एनडीए सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास कर रही है. आपको टीका से इतनी नफरत है तो आप टोपी पहन लीजिए.

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कुछ पुस्तकों को दिखाते हुए कहा कि देश में हर दसवां आदमी बिहारी है. बिहार में औसत प्रति व्यक्ति आय 11 सौ डॉलर है. दुनिया के सबसे गरीब इलाके, जो कि अफ्रीका में है, वहां पर प्रति व्यक्ति आय 1,700 डॉलर है.

एमएनपी/एबीएम