बुरहानपुर (Burhanpur) . पूरे देश में कोविड वैक्सीन को लेकर तैयारियां चल रही है इसी तारतम्य में शनिवार (Saturday) को बुरहानपुर (Burhanpur) कलेक्टर (Collector) प्रवीण सिंह द्वारा लालबाग रोड स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल परिसर में बने एनआरसी सेंटर को वैक्सीन सेंटर के रूप में विकसित कर कलेक्टर (Collector) द्वारा ई वैक्सीन कोल्ड स्टोरेज का शुभारंभ किया गया.
कलेक्टर (Collector) प्रवीण सिंह ने बताया कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी परिसर में एनआरसी भवन का जीर्ण उद्धार कर यहां पर डी फ्रीज और वैक्सीन रखने के लिए व्यवस्था की गई है ताकि जब भी वैक्सीन आए तो पूरे प्रोटोकॉल के साथ पूरे जिले में यह भवन एक सेंटर का काम करेगा. इसी भवन से पूरे जिले में जहां जहां वैक्सीन लगाई जाएगी वहा वैक्सीन उपलब्ध करवाई जाएगी वहीं पूरे सिस्टम के साथ हमने श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल के कैंपस में पुराने एनआरसी सेंटर को ई वैक्सीन का भवन बनाकर हमने शुरू किया है. इस ई वैक्सीन भवन की क्षमता चार लाख वैक्सीन के डोस की होगी और उम्मीद है कि हमारे जितने भी वेक्सिनेंस प्रोग्राम होंगे उन प्रोग्राम को सफलता पूर्वक क्रियान्वित करने का काम यह वैक्सीन सेंटर करेगा.