जबलपुर, 01 जनवरी . निगमायुक्त अनूप कुमार द्वारा गठित दल क्रमांक 1 के प्रभारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल जैन एवं उनकी टीम के द्वारा संभाग क्रमांक 4 के अंतर्गत गुलाटी चौक से कटंगा तिराहा तक एवं गुलाटी चौक से गोरखपुर गुरुद्वारा रोड तक गंदगी एवं सफाई निरीक्षण किया गया. जहाँ पूर्व में डस्ट बिन रखने की समझाईश दी जा चुकी है, उस एरिया में भी पुनरू निरीक्षण किया गया जिसमे एक दुकान के बाहर गंदगी पाये जाने पर 2 हजार रुपये का स्पॉट फाइन एवं एक व्यवसायी का बिना अनुज्ञप्ति के व्यवसाय का संचालन करते हुते पाये जाने पर 1 हजार रूपये का स्पॉट फाइन किया गया. कार्यवाही के दौरान कुल 3 हजार रूपये स्पॉट फाइन किया गया.
Please share this news