बठिंडा, 1 अक्टूबर . पंजाब के बठिंडा में इस बार दशहरा उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा.
नगर निगम पार्षद (एमसी) विजय कुमार की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में 55 फीट ऊंचे रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों के साथ-साथ एक विशेष सफेद पुतला भी जलाया जाएगा. यह सफेद पुतला बुराई छोड़कर अच्छे कर्म अपनाने का संदेश देगा.
एमसी विजय कुमार ने बताया कि बठिंडा में पिछले 45 वर्षों से दशहरा उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस बार भी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
उन्होंने कहा, “सफेद पुतले के जरिए हम लोगों को बुरे कर्म छोड़ने और अच्छाई अपनाने का संदेश देंगे. साथ ही, नशे की लत में फंसे लोगों को जागरूक करने के लिए भी पुतले के माध्यम से सामाजिक संदेश दिया जाएगा.”
इस बार दशहरे पर आतिशबाजी का विशेष आयोजन होगा. तीन रंगों की आतिशबाजी से आसमान में तिरंगा बनाया जाएगा, जिसकी रोशनी 10 किलोमीटर तक दिखाई देगी. सभी पटाखे प्रदूषण मुक्त होंगे, जिससे पर्यावरण को नुकसान न हो.
विजय कुमार ने लोगों से अपील की कि वे इस दशहरे को उत्साह के साथ मनाएं और बुरे कर्मों को त्यागकर अच्छे कार्यों को अपनाएं. उन्होंने कहा, “बुरे कर्मों का परिणाम हमेशा बुरा होता है.”
उन्होंने बताया कि रावण दहन का यह कार्यक्रम शहर के बड़े स्टेडियम में आयोजित होगा, जहां हजारों लोग एकत्र होंगे. स्थानीय लोगों में दशहरे को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. आयोजकों ने नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए पुतलों के जरिए संदेश देने की अनूठी पहल की है. इस आयोजन में सुरक्षा और व्यवस्था के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बठिंडा में यह दशहरा उत्सव बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक बनेगा.
–
एसएचके/एएस