नई दिल्ली, 13 जनवरी . करोल बाग से भाजपा के प्रत्याशी दुष्यंत गौतम ने आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए.
उन्होंने से बातचीत के दौरान कहा, “गरीबों का पैसा लूटकर केजरीवाल ने शीश महल बनाया है.”
भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि शीश महल बनाने के लिए केजरीवाल ने इसमें शराब घोटाले का पैसा लगाया है. गरीबों के पैसों से केजरीवाल ने शीश महल में मार्बल बिछाया, लाखों के पर्दे, टॉयलेट में सोने की प्लेट लगवाई. केजरीवाल बताएं कि इतने महंगे उत्पाद लगाने के लिए उनके पास पैसा कहां से आया. दिल्ली की जनता जवाब मांग रही है.
केजरीवाल की फ्री की योजनाओं पर उन्होंने कहा कि केजरीवाल दावा कर रहे हैं कि उनकी सरकार आएगी तो पानी के बिल माफ कर दिए जाएंगे. मैं केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि जब उन्होंने पानी फ्री कर रखा है तो यह बिल कैसे आया. केजरीवाल लोगों को बेवकूफ बनाने का काम कर रहे हैं. जनता उनके बहकावे में नहीं आने वाली है.
अरविंद केजरीवाल पर स्वाति मालीवाल के बयान का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल और उनकी पार्टी के नेताओं के लिए जो भी कहा है वह बिल्कुल ठीक है. क्योंकि आज आम आदमी पार्टी पंजाब में है और वहां के लोग आज नशे में डूबे हुए हैं. लोग वहां से पलायन कर रहे हैं. उनके पास नौकरी नहीं है, काम नहीं है और आज वहां के लोग परेशान हैं.
करोल बाग के लिए उन्होंने कहा कि यहां पर सरकार से जो सुविधाएं लोगों को मिलनी चाहिए थीं, वह नहीं मिली हैं. सभी के घरों में गंदा पानी आता है. शौचालय बंद पड़े हैं. स्कूल बंद पड़े हैं. बच्चे स्कूल में नहीं जा रहे हैं, बस कमरे बनाए गए, जिसमें करोडों रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है. आज चारों तरफ गंदगी ही गंदगी है. मैं समझता हूं कि यहां का चुनाव जनता लड़ रही है परिवर्तन आएगा.
–
डीकेएम/एकेजे