समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में शोषण और गुंडा टैक्स को नहीं भूले हैं व्यापारी : मुख्यमंत्री योगी

Lucknow, 11 अगस्त . उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने मानसून सत्र के पहले दिन Samajwadi Party और नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय पर तीखा हमला बोला. सपा के कार्यकाल में व्यापारियों पर हुए अत्याचार और गुंडा टैक्स की याद दिलाते हुए सीएम योगी ने कहा कि सपा का लोकतंत्र में विश्वास केवल दिखावा है. उन्होंने संभल, बहराइच और गोरखपुर में सपा की नकारात्मक राजनीति पर भी सवाल उठाए.

Chief Minister योगी ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को एक वरिष्ठ नेता बताते हुए कहा कि कुछ लोग उनके कंधे पर बंदूक रखकर गोली चला रहे हैं. सीएम योगी ने कहा, “माता प्रसाद पांडेय आप वरिष्ठ हैं. आपको अनावश्यक रूप से मोहरा बनाकर कुछ लोग आपके कंधे पर बंदूक रखकर निशाना साध रहे हैं. आपको ऐसा होने नहीं देना चाहिए.”

उन्होंने गोरखपुर के विरासत कॉरिडोर के मुद्दे पर सपा की राजनीति को नकारात्मक और विकास विरोधी करार दिया. सीएम योगी ने गोरखपुर के विरासत कॉरिडोर के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि यह कॉरिडोर गोरखपुर के सबसे पुराने बाजार, घंटाघर और गीता प्रेस जैसे ऐतिहासिक स्थानों को जोड़ने का काम करेगा.

सीएम योगी ने कहा कि उन्होंने नेता प्रतिपक्ष से तीन दिन पहले गोरखपुर विरासत कॉरिडोर का निरीक्षण किया था. वहां के एक-एक व्यापारी से बात की. यह गोरखपुर का सबसे पुराना बाजार है, जहां कंजेशन और अवैध कब्जे की समस्या थी. हमने सड़क निर्माण और कंजेशन दूर करने का काम शुरू किया है.

सीएम योगी ने बताया कि उन्होंने व्यापारियों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया है. Government सुनिश्चित करेगी कि विकास कार्यों के दौरान किसी का नुकसान न हो. उन्होंने सपा पर आरोप लगाया कि उनके कार्यकाल में इस क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं हुआ. Chief Minister ने यह भी कहा कि सपा के समय में मासूम बच्चे हर साल इन्सेफेलाइटिस से मरते थे. हर साल 700 से 1500 बच्चों की मौत इन्सेफेलाइटिस से होती थी. नेता प्रतिपक्ष के विधानसभा क्षेत्र और सिद्धार्थनगर जनपद में सैकड़ों बच्चे मरते थे, लेकिन आपने कुछ नहीं किया. स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास आपका एजेंडा कभी नहीं रहा.

उन्होंने कहा कि गोरखपुर के व्यापारियों ने माता प्रसाद पांडेय के दौरे का विरोध किया था, क्योंकि सपा के कार्यकाल में व्यापारियों को भय और गुंडा टैक्स का सामना करना पड़ा था. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी व्यापारी सपा के कार्यकाल में हुए शोषण को नहीं भूले हैं. व्यापारी इसलिए आशंकित और आक्रोशित थे कि आप बिना बुलाए वहां गए और उनके विकास कार्यों में बाधा डालने की कोशिश की.

सीएम योगी ने आगे कहा कि व्यापारियों ने आपका सम्मानपूर्वक विरोध किया. Chief Minister ने कहा कि सपा से सुरक्षा और विकास की उम्मीद नहीं की जा सकती. सीएम योगी ने संभल में सपा Government के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि वर्तमान Government वहां शुद्धिकरण अभियान चला रही है. उन्होंने कहा कि सपा ने संभल में जो नकारात्मकता फैलाई, आज हम उसे सुधार रहे हैं. लेकिन सपा अपनी पुरानी आदतों से बाज नहीं आती और विकास को अवरुद्ध करने की कोशिश करती है.

सीएम ने सपा पर विकास विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि चाहे संभल हो, बहराइच हो या गोरखपुर, सपा हर जगह नकारात्मक राजनीति करती है. उन्होंने कहा कि भाजपा और एनडीए की Government विकास कराना चाहती है, लेकिन सपा को यह बुरा लगता है.

विकेटी/एएस