हजारीबाग में मूर्ति विसर्जन के दौरान बाबूलाल मरांडी की बहू से बदसलूकी, एफआईआर दर्ज

रांची, 3 अक्टूबर . Jharkhand विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व Chief Minister बाबूलाल मरांडी की बहू प्रीति किस्कू और उनके ड्राइवर के साथ हजारीबाग में बदसलूकी और मारपीट की घटना सामने आई है. इस घटना में प्रीति किस्कू के ड्राइवर को गंभीर चोटें भी लगी है.

यह घटना दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हुई. प्रीति की शिकायत पर Police ने पूजा समिति के पदधारकों और कार्यकर्ताओं के खिलाफ First Information Report दर्ज की है.

जानकारी के अनुसार, Thursday की देर शाम प्रीति किस्कू गिरिडीह से रांची लौट रही थीं. रास्ते में उनकी गाड़ी हजारीबाग के अमृत नगर स्थित पूजा पंडाल के पास प्रतिमा विसर्जन जुलूस में फंस गई. ड्राइवर ने भीड़ से रास्ता खाली करने की गुजारिश की, लेकिन इसी दौरान कहासुनी बढ़ गई.

आरोप है कि जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने ड्राइवर पर हमला कर उसे बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया. इस बीच जब बाबूलाल मरांडी की बहू प्रीति बीच-बचाव करने उतरीं तो उनके साथ भी अभद्र व्यवहार हुआ.

उन्होंने आरोप लगाया कि भीड़ ने न केवल गाली-गलौज की, बल्कि उन्हें धक्का-मुक्की का भी सामना करना पड़ा. घटना के बाद प्रीति किस्कू ने खुद Police को बयान दिया और पूरे घटनाक्रम का विवरण दर्ज कराया.

मामले में हजारीबाग मुफस्सिल थाना में First Information Report दर्ज की गई है. शिकायत उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद पूजा समिति के सभी पदाधिकारियों को आरोपित बनाया गया है. थाना प्रभारी ने घटना पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, हालांकि Police ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Police का कहना है कि बयान और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. चूंकि यह मामला विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी के परिवार से जुड़ा है, इसलिए इसकी Political गूंज भी सुनाई देने लगी है. भाजपा समर्थक इस घटना को गंभीर बताते हुए राज्य Government पर सवाल उठा रहे हैं.

एसएनसी/एसके