चुनाव के दौरान पीएम मोदी कैसे छोटी-छोटी बातों का रखते थे ध्यान, अंतिम विदाई के बीच विजय रूपाणी का पुराना किस्सा वायरल

New Delhi, 16 जून . Ahmedabad विमान हादसे में जान गंवाने वाले Gujarat के पूर्व Chief Minister विजय रूपाणी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह Prime Minister Narendra Modi के साथ अपनी यादें साझा कर रहे हैं. इस वीडियो में विजय रूपाणी बता रहे हैं कि कैसे पीएम मोदी चुनाव के दौरान छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखते थे. यह वीडियो ‘मोदी स्टोरी’ नाम के social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ से शेयर किया गया है.

‘मोदी स्टोरी’ ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”विजय रूपाणी का Prime Minister Narendra Modi के साथ गहरा और पुराना रिश्ता रहा है. उनका जुड़ाव Gujarat भाजपा को मजबूत करने के शुरुआती दिनों से है. बाद में, जब Narendra Modi Chief Minister बने, तो उन्होंने एक नए Gujarat को आकार देने में मिलकर काम करना जारी रखा. रूपाणी बाद में खुद Chief Minister बने और Gujarat की विकास यात्रा में महत्वपूर्ण योगदान दिया. विजय रूपाणी द्वारा शेयर की गई एक याद.”

वीडियो में विजय रूपाणी बताते हैं कि Narendra Modi ने अपना पहला चुनाव राजकोट विधानसभा क्षेत्र से लड़ा था, जहां से मैं अभी विधायक हूं. उस वक्त भी चुनाव की जिम्मेदारी मेरे सिर पर थी और चुनाव का पूरा काम भी मैंने संभाला था. Narendra Modi का पहला चुनाव था. अमित शाह भी एक महीने राजकोट में रहे थे. हम दोनों साथ में काम करते थे.

उन्होंने आगे बताया कि वो (पीएम Narendra Modi) गांधीनगर से हर शाम को हमारे साथ चुनाव की छोटी-छोटी बातें करते थे. चुनाव को लेकर क्या और कैसा चल रहा है. एक बार मैंने और अमित भाई ने कहा कि नरेंद्र भाई चुनाव को लेकर छोटी-छोटी बातें कर रहे हैं. अमित शाह ने एक अच्छा उदाहरण दिया था कि कोई दर्जी अपनी शादी के लिए तैयार होता है तो अपनी कोट की सिलाई भी खुद करता है, सिलाई का पूरा ध्यान वो खुद ही रखता है. हमारी स्थिति एक जैसी है.

वीडियो में आगे विजय रूपाणी कहते हैं कि Narendra Modi अभी तक सबको चुनाव लड़वाते रहे हैं. छोटी-छोटी बातों की चिंता की थी. खुद दर्जी शादी करने के लिए निकला है यानी वो खुद चुनाव लड़ रहा है. Narendra Modi के ध्यान में छोटी-छोटी बातें रहती थीं. वो हमारे साथ सैर करते थे, तभी संगठन के नाते उन्होंने बहुत सारे चुनाव लड़वाए थे. चुनाव की भी जो छोटी-छोटी बातें रहती थीं, नरेंद्र भाई हमें मार्गदर्शित करते थे और हम चुनाव की जिम्मेदारी संभालते थे.

बता दें कि Gujarat के Ahmedabad में हुए विमान हादसे में भाजपा के वरिष्ठ नेता और Gujarat के पूर्व Chief Minister विजय रूपाणी का निधन हो गया था. रूपाणी एयर इंडिया की फ्लाइट एआई171 में सवार थे, जो Ahmedabad से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट जा रही थी. उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पीएम मोदी ने उनके निधन के बाद परिवारवालों से मुलाकात की थी और उन्हें सांत्वना दी थी.

एसके/एबीएम