New Delhi, 29 जुलाई . Prime Minister Narendra Modi ने आतंकवाद के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने दिल्ली की बाटला हाउस मुठभेड़ का जिक्र करते हुए कहा कि जब वहां (बाटला हाउस) मुठभेड़ हुई थी, तब कांग्रेस की एक वरिष्ठ नेता की आंखों में आंसू थे.
पीएम मोदी ने Lok Sabha में ऑपरेशन सिंदूर पर चल रही चर्चा के दौरान ये बयान दिया.
उन्होंने Lok Sabha में कहा, “कांग्रेस के राज में आतंकवाद अगर फला-फूला है तो उसका एक बड़ा कारण यह है कि इनकी तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति है. जब दिल्ली में बाटला हाउस मुठभेड़ हुई, तो कांग्रेस की एक वरिष्ठ नेता की आंखों में आतंकवादियों के मारे जाने के कारण आंसू थे. वोट पाने के लिए इस बात को हिंदुस्तान के कोने-कोने में पहुंचाया गया.”
उन्होंने संसद हमले का जिक्र करते हुए आगे कहा, “2001 में जब India की संसद पर घातक हमला हुआ, तो कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने अफजल गुरु को संदेह का लाभ देने की बात कही थी. 26/11 को Mumbai में हुए बड़े आतंकवादी हमले के बाद एक Pakistanी आतंकवादी को जिंदा पकड़ा गया. Pakistanी मीडिया और दुनिया ने भी माना कि वह Pakistan से था, लेकिन यहां कांग्रेस पार्टी Pakistan के इतने बड़े पाप पर क्या खेल कर रही थी? वे वोट बैंक की राजनीति के लिए इसको भगवा आतंक सिद्ध करने में लगे हुए थे.”
Prime Minister मोदी ने कांग्रेस पर हिंदू आतंकवाद की थ्योरी बेचने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “कांग्रेस दुनिया को हिंदू आतंकवाद की थ्योरी बेचने में लगी हुई थी. कांग्रेस के एक नेता ने अमेरिका के बड़े राजनयिक को यहां तक कह दिया था कि लश्कर-ए-तैयबा से भी बड़ा खतरा India के हिंदू संगठन हैं. तुष्टिकरण की राजनीति के चलते कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर में बाबा साहेब के बनाए गए संविधान को कदम रखने नहीं दिया. तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति के लिए कांग्रेस हमेशा देश की सुरक्षा को बलि चढ़ाती रही है. तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस ने आतंकवाद से जुड़े कानूनों को कमजोर किया.”
उन्होंने आगे कहा, “दलहित में हमारे मत मिले या न मिले, लेकिन देशहित में हमारे मन जरूर मिलने चाहिए.”
–
एफएम/