कोलकाता, 13 अक्टूबर . पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले के दुर्गापुर में एक निजी मेडिकल कॉलेज की द्वितीय वर्ष की छात्रा के साथ गैंगरेप के मामले को लेकर सियासत गरमा गई है. इसी कड़ी में भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने दावा किया है कि Chief Minister ने लड़की के बाहर निकलने के समय को लेकर झूठ बोला है.
मालवीय के आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट के अनुसार, Chief Minister ने कहा कि पीड़िता रात के 12:30 बजे के बाद बाहर गई थी, लेकिन अस्पताल के दस्तावेजों से उजागर हुआ है कि यह वक्त रात के 8 बजे था. आईक्यू सिटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के रिकॉर्ड्स के मुताबिक, लड़की ने शाम 8 बजे परिसर से बाहर कदम रखा था, जो कि ‘किसी भी मानक’ के हिसाब से एक तय समय है. उन्होंने कहा कि इस तरह की झूठी जानकारी जनता को गुमराह करने की कोशिश है.
मालवीय के ‘एक्स’ पोस्ट में आगे कहा गया कि घटना कॉलेज परिसर के अंदर नहीं हुई. छात्रा, जो कि दलित समुदाय से ताल्लुक रखती है, उसके साथ हुई यह हिंसा परिसर से बाहर की है. इसलिए सुरक्षा की जिम्मेदारी अब Police और राज्य प्रशासन की बनती है.
मालवीय ने कहा कि Chief Minister ने मेडिकल कॉलेज को दोषारोपण का विषय बनाया ताकि राज्य Government की जवाबदेही से ध्यान भटकाया जा सके क्योंकि घटनास्थल के पास जंगल जैसा इलाका है जिसमें सड़क पर रोशनी कम है और स्थानीय लोगों ने वर्षों से इस इलाके में सुरक्षा की समस्या से Government और Police प्रशासन को अवगत कराया है.
उन्होंने कहा कि अगर यह इलाका रात के समय पर्याप्त रोशनी और पेट्रोलिंग के दायरे में होता, तो शायद इस तरह की त्रासदी नहीं घटती.
अमित मालवीय ने आगे कहा कि यह हैरानी की बात नहीं होगी अगर वह उस इलाके के मुस्लिम नेताओं से बात करके जांच को प्रभावित करें और आरोपी लड़कों को आजाद करवा दें. इसके बदले में, वह उनसे आने वाले चुनाव में मदद चाहेंगी. मालवीय ने पिछले मामले का जिक्र करते हुए कहा कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की घटना में भी Chief Minister ने प्रयास किया था कि पीड़ित के परिवार को चुप कराया जाए.
इस मामले की निष्पक्ष, पारदर्शी और स्वतंत्र जांच की मांग जोर पकड़ रही है.
–
वीकेयू/एएस