चेन्नई, 20 अक्टूबर . दक्षिण भारतीय फिल्मों के Actor दुलकर सलमान की आने वाली फिल्म ‘कांथा’ की रिलीज डेट आ गई है.
निर्देशक सेल्वामणि सेल्वराज की बहुप्रतीक्षित पीरियड ड्रामा में Actor दुलकर सलमान मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.
इसके निर्माताओं ने Monday को घोषणा की कि यह फिल्म अब 14 नवंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Actor दुलकर सलमान ने अपने social media अकाउंट पर इसका एक पोस्टर साझा किया. उन्होंने लिखा, “दीपावली अब और भी धमाकेदार हो गई है. ‘कांथा’ 14 नवंबर से दुनिया भर के सिनेमाघरों में धूम मचाएगी. आप सभी को दीपावली की शुभकामनाएं. सिनेमाघरों में जल्द मिलते हैं.”
बता दें कि यह फिल्म पहले 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, मगर इसकी रिलीज को टाल दिया गया. फाइनली अब यह 14 नवंबर को रिलीज होने जा रही है.
इसकी रिलीज डेट ‘लोका’ फिल्म की वजह से टाली गई थी. इस फिल्म को दुलकर सलमान ने भी प्रोड्यूस किया है. फिल्म सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही थी, इसलिए मेकर्स ने ‘कांथा’ को आगे के लिए खिसका दिया था.
कुछ समय पहले फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था. इसे देखने के बाद फैंस फिल्म के रिलीज होने को लेकर काफी उत्साहित दिखे. पहले इस फिल्म का नाम ‘सांथा’ था, लेकिन टीजर में यह बताया गया था कि फिल्म का नाम बदल दिया गया है, तब से इसे ‘कांथा’ कहा जाने लगा.
‘कांथा’ फिल्म तमिल सिनेमा के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले एम.के. त्यागराज भगवतार के जीवन पर आधारित है. यह फिल्म 1950 के दशक में उनकी प्रसिद्धि और व्यक्तिगत संघर्षों को दर्शाएगी. इसमें स्वतंत्रता के बाद के मद्रास (चेन्नई) की दुनिया देखने को मिलेगी. दुलकर सलमान इस महान Actor के किरदार में दिखेंगे. ‘कांथा’ में भाग्यश्री बोरसे और समुथिरकानी जैसे सितारे भी हैं.
‘कांथा’ को राणा दग्गुबाती की स्पिरिट मीडिया और दुलकर की वेफेरर फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म का निर्देशन सेल्वमणि सेल्वराज ने किया है, जो नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री ‘द हंट फॉर वीरप्पन’ के लिए जाने जाते हैं. पहले दुलकर सलमान इससे बतौर Actor जुड़े थे, लेकिन बाद में उन्होंने इसे प्रोड्यूस करने का भी फैसला किया.
–
जेपी/एबीएम