‘इन्हीं कारणों से कांग्रेस की ये हालत’, ईरान के मुद्दे पर नितेश राणे का विपक्षी पार्टी को जवाब

सिंधुदुर्ग, 23 जून . इजरायल और ईरान की जंग पर India में Political घमासान मचा है. कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विदेश नीति पर सवाल उठाए थे, जिस पर सत्ता पक्ष की तरफ से जवाब दिया गया. इसी क्रम में Maharashtra भाजपा के नेता और मंत्री नितेश राणे ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तरफ से ईरान का समर्थन करना आश्चर्य जैसी चीज नहीं है.

Maharashtra Government में मंत्री नितेश राणे ने एक बयान में कहा, “कांग्रेस जैसी पार्टियां मुस्लिम लीग की बी टीम रही हैं. India को इस्लामिक देश बनाने की साजिशें कांग्रेस जैसी पार्टियों ने रचीं. कांग्रेस की तरफ से ईरान का समर्थन करना आश्चर्य जैसी चीज नहीं है. इन्हीं कारणों की वजह से कांग्रेस की ये हालत हुई है. तुष्टिकरण की राजनीति की वजह से ही गांधी परिवार की विश्वसनीयता कम हुई है.”

ईरान-इजरायल मुद्दे पर सोनिया गांधी ने पिछले दिनों एक लेख लिखा, जिस पर देश के भीतर सियासत जारी है. सोनिया गांधी ने सीधे तौर पर ईरान का समर्थन करने वाला लेख लिखा था, जिसमें इजरायल के हमलों की भी निंदा की गई. इसको लेकर सोनिया गांधी ने Government की नीति पर भी सवाल उठाए थे. सोनिया गांधी ने अपने लेख में लिखा था, “इजरायल की ओर से गाजा में तबाही और बिना किसी कारण ईरान पर सैन्य हमलों के खिलाफ India की चुप्पी साफ करती है कि मौजूदा Government ने अपनी नैतिक और कूटनीतिक परंपराओं को त्याग दिया है.”

सोनिया गांधी के इस लेख के बाद भाजपा ने कांग्रेस को लगातार घेरा है. सोनिया गांधी के संपादकीय पर BJP MP रेखा शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि वो सिर्फ एक खास वोट बैंक को खुश करने के लिए ऐसी बातें लिखती रही हैं.

रेखा शर्मा ने कहा, “India हमेशा शांति के पक्ष में खड़ा रहा है और एक शांतिप्रिय देश है. India ईरान और इजरायल दोनों का मित्र है और Prime Minister मोदी का दोनों देशों में सम्मान किया जाता है. India दोनों के बीच शांति चाहता है, लेकिन किसी एक का पक्ष नहीं लेता. समझने वाली बात है कि अचानक से सोनिया गांधी विदेश नीति में रुचि लेने लगी हैं.”

डीसीएच/एबीएम