सूरत/Mumbai , 18 जून . Union Minister नितिन गडकरी ने Wednesday को ऐलान किया कि 15 अगस्त 2025 से टोल पर भुगतान के लिए फास्टैग आधारित वार्षिक पास शुरू किया जाएगा जिसका मूल्य 3,000 रुपए होगा. Gujarat और Maharashtra के लोगों ने इस फैसले को स्वागत योग्य कदम बताया है. उन्होंने कहा कि इससे लोगों को काफी फायदा होगा.
फास्टैग वार्षिक टोल की घोषणा पर मुश्ताक अंसारी ने समाचार एजेंसी से कहा, “यह फैसला हमारे लिए फायदेमंद साबित होगा. मैं कारोबार के सिलसिले में रोजाना यात्रा करता हूं और इस वजह से कई बार Gujarat के बाहर भी जाना पड़ता है. अभी मैं महीने में फास्टैग का रिचार्ज कराता हूं. हालांकि, 200 टोल वाले फैसले से मुझे काफी लाभ होगा.”
पृथ्वीराज राजपूत ने कहा, “नितिन गडकरी ने टोल को लेकर जो फैसला लिया है, वह सराहनीय है. मुझे पता चला है कि तीन हजार रुपए में वार्षिक पास बनाया जाएगा और उससे 200 बार टोल को पास किया जा सकता है. मुझे लगता है कि इस निर्णय से लोगों को पैसों की बचत होगी और अलग-अलग चार्ज से भी छुटकारा मिलेगा. मैं इस फैसले के लिए नितिन गडकरी का आभार व्यक्त करता हूं, क्योंकि उन्होंने एक दूरदृष्टि सोच के तहत यह कदम उठाया है.”
मेहुल पंचोली ने वार्षिक फास्टैग के फैसले पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि रोजाना अप-डाउन करने वालों के लिए यह निर्णय लाभकारी साबित होगा. इससे हमें पैसों की भी बचत होगी.”
रूपेश देशमुख ने कहा, “अभी हमें हर टोल पर 150 से 200 रुपए के बीच देने पड़ते हैं, लेकिन तीन हजार रुपए में 200 टोल की इस स्कीम से वाहन चालकों को फायदा मिलेगा. मुझे लगता है कि यह योजना हमारे लिए एक राहत भरी खबर है.”
फास्टैग वार्षिक टोल पास 2025 पर Mumbai के शशांक उपाध्याय ने कहा, “यह नितिन गडकरी द्वारा लिया गया एक बहुत अच्छा निर्णय है. मैं इस कदम का समर्थन करता हूं.”
एक अन्य व्यक्ति ने कहा, “मैं मानता हूं कि यह एक अच्छा फैसला है, जिससे लोगों को काफी लाभ होगा.”
प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि नितिन गडकरी ने एक अच्छा फैसला लिया है. मुझे लगता है कि इस फैसले से जनता का भला होगा और समय तथा पैसों की बचत होगी.
एक अन्य यात्री ने Union Minister का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि नितिन गडकरी ने हमेशा अच्छा काम किया है. यह कदम काफी सकारात्मक है. इस योजना की वजह से लोगों को सहूलियत मिलेगी.
Union Minister नितिन गडकरी ने योजना की घोषणा करते हुए कहा, “एक ऐतिहासिक पहल के तहत, 15 अगस्त 2025 से तीन हजार रुपए की कीमत वाला फास्टैग आधारित वार्षिक पास शुरू किया जा रहा है. यह पास सक्रिय होने की तिथि से एक वर्ष तक या 200 यात्राओं तक, जो भी पहले हो, वैध रहेगा.”
–
एफएम/एकेजे