प्रयागराज, 6 जनवरी . पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी से उत्तर प्रदेश में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. प्रदेश में इस समय कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. आने वाले दिनों में सर्दी के और भी बढ़ने की संभावना है.
पिछले कई दिनों से चल रही सर्द हवाएं लोगों का कड़ा इम्तिहान ले रही हैं. ठंड ने लोगों की रातों की नींद उड़ा रखी है. तापमान इतना नीचे गिर गया है कि लोगों को प्रयागराज में लेह, लद्दाख, शिमला, मनाली की ठंड का एहसास होने लगा है.
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी सर्दी के तरह जारी रहने की संभावना जताई है. यूपी में बीते कई दिनों में लोगों को सूर्य के दर्शन नाम मात्र के हुए हैं. सुबह के समय घना कोहरा होता, जिससे रोड पर वाहनों को रफ्तार भी थम जाती है. वहीं, सर्द हवाएं सर्दी और ज्यादा बढ़ाने का काम कर रही हैं.
प्रयागराज के एक व्यक्ति ने से बातचीत करते हुए कहा कि इस समय ठंड काफी बढ़ गई है. लोगों को ठंड से बचने के लिए आग का सहारा लेना पड़ रहा है. हालांकि, नगर निगम की तरफ से अलाव की व्यवस्था तो की जा रही है, लेकिन कुछ इलाकों में ये व्यवस्था नहीं की गई है जिसके चलते हम लोग खुद ही लकड़ी ला कर जला रहे है. उन्होंने अपील की है कि सभी जगह अलाव की व्यवस्था की जाए ताकि लोगों और राहगीरों को ठंड से बचने लिए आग का सहारा मिल सके.
वहीं एक अन्य व्यक्ति ने को बताया कि इस समय कड़ाकी की सर्दी पड़ रही है. लकड़ी की व्यवस्था नहीं होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हम लोग घर से लकड़ी इकट्ठा करके जलाते हैं और आने जाने वाले लोग यहां पर ठंड से बचने लिए आग का सहारा लेते हैं.उन्होंने अपील की है कि सभी जगह अलाव की व्यवस्था की जाए, क्योंकि हर आने वाले दिन में सर्दी बढ़ती जा रही है.
–
एफजेड/