सेफ्टी जांच की वजह से 15 अगस्त को पटना मेट्रो की शुरुआत टली, नई तारीख की भी घोषणा मंत्री

Patna, 12 अगस्त . Patna में मेट्रो परियोजना को लेकर बिहार Government के मंत्री जीवेश मिश्रा ने महत्वपूर्ण जानकारी दी. उन्होंने बताया कि Patna मेट्रो की शुरुआत 15 अगस्त को होने वाली थी, लेकिन रेलवे विभाग के सुरक्षा अधिकारियों ने सेफ्टी मानकों की जांच के दौरान कुछ बिंदु उठाए, जिसके कारण इसे टालना पड़ा.

मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा, “हम सेफ्टी के साथ कोई समझौता नहीं कर सकते. जनता की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है.”

अब मेट्रो सेवा 15 से 20 दिनों की देरी के बाद अगले महीने शुरू होगी और पहले रूट को चालू किया जाएगा. उन्होंने भरोसा दिलाया कि अगले महीने Patna मेट्रो युक्त शहर बन जाएगा.

राहुल गांधी की पदयात्रा पर टिप्पणी करते हुए मिश्रा ने कहा, “राहुल गांधी जितनी बार बिहार आए हैं, हम लोगों को फायदा देकर गए हैं. पिछली बार भी आए तो हमें मजबूत करके गए. फिर आएंगे, तो मजबूत करके जाएंगे.”

उन्होंने सवाल किया, “राहुल गांधी पदयात्रा क्यों कर रहे हैं? राहुल गांधी पहले तेजस्वी से तय कर लें कि Chief Minister कौन होगा? अगर तेजस्वी हैं, तो खुलकर बोलते क्यों नहीं? क्या कांग्रेस राजद की बी-टीम है? राहुल गांधी को इसे भी स्पष्ट करना चाहिए.”

Supreme court की बिहार एसआईआर से जुड़ी टिप्पणी पर भी जीवेश मिश्रा ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “अदालत के फैसले का सम्मान होना चाहिए. तेजस्वी यादव और राहुल गांधी को भी इसे स्वीकार करना चाहिए.”

उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी संविधान की किताब जेब में रखते हैं, लेकिन उसका पालन नहीं करते.

मिश्रा ने संविधान के अनुच्छेद 326 का हवाला देते हुए कहा कि यह अनुच्छेद स्पष्ट रूप से कहता है कि समय-समय पर एसआईआर जरूरी है. यह केवल India के नागरिकों को ही चुनाव में भाग लेने की अनुमति देता है, तो इसमें आपत्ति क्यों हो रही है?

उन्होंने कहा कि सभी Political दलों को चुनाव आयोग का समर्थन करना चाहिए और राष्ट्रहित में एसआईआर का काम पूरा कराना चाहिए.

वीकेयू/एबीएम