कोलकाता, 27 अगस्त . कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला ट्रेनी डॉक्टर से रेप और फिर हत्या की घटना के बाद पश्चिम बंगाल में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इसी के चलते नादिया जिले के नवद्वीप में भागीरथी नदी पर श्री गौरंगा सेतु सहित कृष्णानगर स्टेट हाईवे पर काफी देर तक जाम लगा रहा.
एक लॉरी चालक ने कहा कि कृष्णानगर से लॉरी द्वारा नवद्वीप गौरंगा सेतु तक पहुंचने में लगभग चार घंटे लग गए. साथ ही सड़क पर जाम के कारण बसों का परिचालन भी बाधित हो गया.
मंगलवार सुबह से ही जाम लगने से कई गाड़ियां कतार में खड़ी हैं. तमाम वाहन नवद्वीप गौरांग सेतु टोल गेट के पास रुक रही. आम लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए पैदल चलना पड़ा. आम लोग समेत विभिन्न वाहन चालकों का कहना है कि कोलकाता में नबन्ना विरोध-प्रदर्शन की वजह से यह जाम लगा है. लोगों ने कहा कि पुलिस ने कोलकाता के नबन्ना अभिजन के लिए यह जाम लगाया है.
यातायात को सामान्य करने के लिए प्रतिबद्ध नबद्वीप पुलिस स्टेशन के साथ-साथ प्रशासन के अधिकारी भी एम्बुलेंस और शव वाहन सहित विशेष आपातकालीन सेवा वाहनों को जल्दी से अपने गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था करते देखे गए.
आरजी कर में एक जूनियर डॉक्टर के साथ हुए जघन्य बलात्कार और हत्या को लेकर ‘नबन्ना अभिजन’ (बंगाल सचिवालय तक मार्च) विरोध रैली को लेकर तनाव फैला हुआ है.
हावड़ा जिले के मंदिरतला क्षेत्र में स्थित नबन्ना राज्य सचिवालय है, जहां से पश्चिम बंगाल सरकार चलती है. इसमें मुख्यमंत्री और अन्य शीर्ष मंत्रियों और अधिकारियों के कार्यालय हैं.
इससे पहले, पुलिस ने हावड़ा ब्रिज सहित हावड़ा जिले के कुछ हिस्सों में भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया, जहां कई प्रदर्शनकारियों को नारेबाजी के बीच तिरंगे के साथ देखा गया.
सूत्रों के अनुसार, विरोध मार्च के लिए कोई अनुमति नहीं दी गई थी, जबकि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि रैली के दौरान अशांति पैदा करने की साजिश रची जा रही थी.
–
एकेएस/