बाड़मेर . बाड़मेर में लव अफेयर के चलते प्रेमी युगल ने ननिहाल में टांके में कूदकर बीती रात को सुसाइड कर लिया. बुधवार सुबह मौके से गुजर रहे लोगों ने टांके पर जूते देखे. टांके में देखा तो शव तैर रहे थे. पुलिस को सूचना देकर दोनों के शवों को बाहर निकालकर मोर्चरी में रखवाया गया है. घटना बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना भीलों की बस्ती लुखु गांव की है.
दोनों प्रेमी युगल का ननिहाल एक ही जगह भीलों की बस्ती लुखू गांव में है. पुलिस का कहना है कि परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. ऐसा बताया जा रहा है कि सुसाइड से पहले दोनों ने अपने मोबाइल पर वॉट्सऐप पर स्टेटस भी लगाया था.
पुलिस के अनुसार दिनेश (18) पुत्र दुर्गाराम निवासी गुड़ामालानी लंबे समय से अपने ननिहाल भीलों की बस्ती लुखू में ही रहता था. वहीं सुशीया (17) पुत्री भोमाराम निवासी राणासर में रहती थी. मंगलवार को सुशीया अपने गांव से ननिहाल भीलों की बस्ती लुखू आ गई. यह दोनों दिन के समय घर से निकल गए. परिजनों को जब घर पर नहीं दिखे तो इन्होंने इधर-उधर तलाश करनी शुरू की. लेकिन रात तक मिले नहीं. बुधवार को सुबह घर से करीब आधा किलोमीटर दूर स्कूल के पास बने टांके के पास से ग्रामीण निकल रहे थे. तब वहां पर बने टांके के बाहर जूते पड़े होने पर टांके में देखा तो तैरते हुए शव नजर आए. लोगों ने परिजनों व पुलिस को धोरीमन्ना पुलिस को सूचना दी.
