उन्नाव, 22 सितंबर . उत्तर प्रदेश के उन्नाव में Monday को लोगों ने केंद्र Government की ओर से GST स्लैब में किए गए सुधार का स्वागत किया. लोगों ने कहा कि इससे हम लोगों की क्रय शक्ति बढ़ेगी. पहले जिन वस्तुओं के दाम हमें ऊंचे लगते थे, अब वो सस्ते लगेंगे. हम Government के इस कदम का दिल खोलकर स्वागत करते हैं.
समाचार एजेंसी से बातचीत में आनंद भदौरिया ने केंद्र Government की ओर से GST स्लैब में किए गए सुधार का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि Government के इस कदम से आम लोगों को आर्थिक मोर्चे पर फायदा पहुंचेगा, खासकर उन लोगों को जो अब तक महंगाई के कहर से त्राहि-त्राहि कर रहे थे. मैं समझता हूं कि Government के इस कदम के बाद से जिन वस्तुओं के दाम पहले ज्यादा लगते थे, अब कम लगेंगे.
उन्होंने खुद का अनुभव साझा करते हुए कहा कि मैं बहुत दिनों से बाइक खरीदने का प्लान बना रहा था, मगर वह मेरे बजट से बाहर थी. अब केंद्र Government की ओर से GST स्लैब में किए गए सुधार के बाद मैंने बाइक खरीदने का फैसला किया है. अब मुझे यह सस्ती लग रही है. इसलिए कुल मिलाकर मैं यही कहना चाहूंगा कि Government का यह कदम बहुत अच्छा है, जिसका हम दिल खोलकर स्वागत करते हैं.
अखिलेश निगम ने भी Government के इस कदम का स्वागत किया और कहा कि Government के इस कदम से गाड़ियों के दाम में खासा कटौती हुई है. पहले जिन गाड़ियों को 28 फीसद के स्लैब में रखा गया था, उसे अब 18 फीसद के स्लैब में रखा गया है, तो इससे गाड़ियों की कीमत में कटौती हुई है. अब आम लोगों में खरीद को लेकर उत्साह बढ़ रहा है, क्योंकि हर गाड़ी की कीमत पर अब लोगों को 8 से 10 हजार की कमी देखने को मिल रही है. लोग खरीद को लेकर उत्साहित हो रहे हैं. लिहाजा, हम सभी लोग दिल खोलकर Government के इस फैसले का स्वागत करते हैं. कंपनियों की ओर से भी लोगों को व्यक्तिगत स्तर पर कई तरह की छूट दी जा रही है. इससे आम लोगों को खासा फायदा मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से लोग महंगाई से त्राहि-त्राहि कर रहे हैं, उसे देखते हुए मैं समझता हूं कि Government का यह कदम बिल्कुल स्वागतयोग्य है. हम सभी लोग इसका स्वागत करते हैं. निसंदेह इससे हम सभी लोगों को व्यापक स्तर पर आने वाले दिनों में फायदा पहुंचेगा.
–
एसएचके/एएस