ग्रेटर नोएडा, 5 अप्रैल . ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी, जहां घरेलू प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी पति और उसकी भाभी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार, घटना थाना बिसरख क्षेत्र के जगदम्बा इन्कलेव, पुराना हैबतपुर की है.
मृतिका आरती की शादी वर्ष 2012 में राजकुमार, निवासी ग्राम पुरेधिगई का पुरवा, थाना फुर्सतगंज, जिला अमेठी के साथ हुई थी. यह आरती की दूसरी शादी थी, जिसे लेकर उसका पति राजकुमार और उसकी भाभी सावित्री आरती को पसंद नहीं करते थे. आरती को अक्सर छोटी-छोटी बातों पर मारपीट और मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ता था.
आरती अपने मकान में रह रहे किराएदारों का खाना बनाकर किसी तरह अपनी जीविका चलाती थी. कभी-कभी उसके मायके वाले भी आर्थिक सहायता करते थे.
3 अप्रैल को आरती ने अपने पति राजकुमार और जेठानी सावित्री को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. जब उसने इसका विरोध किया तो दोनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और कहा कि “हमें जैसा करना है, वैसा ही करेंगे, अगर तुम्हें रहना है तो रहो, वरना अपने बच्चों के साथ मर जाओ.”
इस अमानवीय व्यवहार से आहत होकर आरती ने 4 अप्रैल को अपने घर में ही छह वर्षीय बेटी सुहानी और चार वर्षीय बेटे रोहान के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मृतिका के परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया. लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों राजकुमार और सावित्री को डबल पुलिया के पास, पुराना हैबतपुर से गिरफ्तार कर लिया.
–
पीकेटी/एबीएम