दुबई एयर शो हादसा: भारतीय वायु सेना ने जताया शोक, पायलट की बलिदान और देशसेवा को किया सलाम

New Delhi, 22 नवंबर . Dubai एयर शो में फाइटर जेट तेजस के क्रैश में हुई पायलट की मौत पर भारतीय वायु सेना ने दुख जताया है. वायु सेना ने कहा कि भारतीय वायु सेना इस गहन दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ एकजुटता से खड़ी है और उनके साहस, समर्पण और सम्मान की विरासत का सम्मान करती है. उनकी सेवा को कृतज्ञतापूर्वक याद किया जाए.

भारतीय वायु सेना के social media प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल से कहा गया कि भारतीय वायु सेना विंग कमांडर नमांश स्याल के दुखद निधन पर गहरा शोक व्यक्त करती है, जिन्होंने Dubai एयर शो में हुए दुर्भाग्यपूर्ण तेजस विमान हादसे में अपनी जान गंवा दी.

वायु सेना ने कहा कि एक समर्पित लड़ाकू पायलट और पूर्णतः पेशेवर, उन्होंने अटूट प्रतिबद्धता, असाधारण कौशल और कर्तव्यनिष्ठा के साथ राष्ट्र की सेवा की. सेवा के लिए समर्पित जीवन के कारण उनके गरिमामय व्यक्तित्व ने उन्हें अपार सम्मान दिलाया, और यह यूएई के अधिकारियों, सहकर्मियों, मित्रों और भारतीय दूतावास के अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित अंतिम विदाई समारोह में स्पष्ट दिखाई दिया.

भारतीय वायु सेना इस गहन दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ एकजुटता से खड़ी है और उनके साहस, समर्पण और सम्मान की विरासत का सम्मान करती है. उनकी सेवा को कृतज्ञतापूर्वक याद किया जाए.

दरअसल, Dubai एयरशो में Friday को भारतीय वायुसेना के हल्के लड़ाकू विमान तेजस (एलसीए तेजस) के साथ यह बड़ा हादसा हुआ. फ्लाइंग डिस्प्ले के दौरान विमान अचानक नियंत्रण खो बैठा और ग्राउंड एरिया में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में तेजस के पायलट को गंभीर और घातक चोटें आईं, जिसके चलते उन्होंने प्राण गंवा दिए.

भारतीय पक्ष ने भी घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया. भारतीय वायुसेना ने इस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि वे पायलट की मृत्यु से हुई इस अपूरणीय क्षति पर गहरा दुख प्रकट करती हैं. India के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान तथा भारतीय सशस्त्र बलों के सभी रैंक ने बयान जारी कर पायलट की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया है.

उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना का तेजस विमान एयर शो के एरियल डिस्प्ले के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पायलट की मृत्यु हो गई. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ने कहा कि भारतीय सेना इस क्षति पर गहरा दुख प्रकट करती है और पायलट के परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है.

एमएस/डीएससी