New Delhi, 12 सितंबर . इंडियन नेशनल साइंस एकेडमी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के वरिष्ठ रसायन विज्ञान प्रोफेसर और कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दीवान एस. रावत को फेलो (एफएनए) के रूप में चुना है. देश में यह भारतीय विज्ञान का सर्वोच्च सम्मान माना जाता है. इंडियन नेशनल साइंस एकेडमी के मुताबिक प्रोफेसर रावत को यह सम्मान मुख्यत औषधीय रसायन के क्षेत्र में उनके असाधारण योगदान के लिए दिया गया है.
प्रोफेसर रावत को विशेष तौर पर पार्किन्सन रोग के उपचार हेतु दवा विकास में किए गए उनके बहुमूल्य शोध के लिए यह सम्मान दिया गया है. वह अब तक 175 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित कर चुके हैं और उनके नाम नौ पेटेंट भी दर्ज हैं.
अपने करियर के शुरुआती दौर में उन्होंने अमेरिका के इंडियाना विश्वविद्यालय और पर्ड्यू विश्वविद्यालय में पोस्ट डॉक्टोरल रिसर्च किया है.
प्रोफेसर रावत ने को बताया कि उनकी प्रयोगशाला द्वारा विकसित एक अणु (मॉलिक्यूल) ने मानव क्लीनिकल ट्रायल के प्रथम चरण को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. यह किसी भारतीय शैक्षणिक संस्थान द्वारा विकसित किया गया पहला मॉलिक्यूल है. खास बात यह है कि इसे अमेरिकी यूएस एफडीए से स्वीकृति मिली है. वर्ष 2003 में दिल्ली विश्वविद्यालय से जुड़ने से पहले प्रोफेसर रावत मोहाली स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च में सहायक प्रोफेसर रह चुके हैं. उत्तराखंड से वे अब तक के दूसरे केमिस्ट्री प्रोफेसर हैं जिन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ है. उनसे पहले उनके ही पीएचडी मार्गदर्शक डॉ. डीएस भकुनी को वर्ष 1979 में एफएनए का यह सम्मान मिला था.
प्रोफेसर रावत ने यह भी जानकारी दी कि उनकी प्रयोगशाला में विकसित दो और अणु वर्तमान में प्री-क्लीनिकल चरण में हैं. इनमें से एक ऑटोइम्यून रोगों के उपचार के लिए तथा दूसरा डिमेंशिया के लिए है. उनके शोध कार्य को अब तक 7,750 से अधिक बार उद्धृत किया गया है.
उन्होंने बताया कि वे अब तक 28 शोधार्थियों का मार्गदर्शन कर चुके हैं. कुलपति के रूप में उन्होंने कुमाऊं विश्वविद्यालय में कई सुधारात्मक कदम उठाए हैं. इनमें मेरु परियोजना के तहत विश्वविद्यालय को 100 करोड़ रुपए की परियोजना दिलाना, डीएसटी -पेयर ग्रांट, और पटवडांगर में 26.4 एकड़ भूमि प्राप्त कराना शामिल है, जहां मेरु कैंपस स्थापित किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि कुलपति होने के बावजूद वे नियमित रूप से कक्षाएं भी ले रहे हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय में उन्होंने जुलाई 2003 में रीडर के रूप में कार्यभार संभाला और मार्च 2010 में प्रोफेसर बने. उन्होंने 1993 में कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल से स्नातकोत्तर किया, जहां वे विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर सम्मानित हुए. इसके बाद उन्होंने सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट, Lucknow से औषधीय रसायन विज्ञान में पीएचडी की.
–
जीसीबी/एसके/एएस