मुंबई, 28 दिसंबर . नए साल पर ड्रग्स सप्लाई पर शिकंजा कसने के लिए एंटी नारकोटिक्स सेल ने विशेष तैयारी की है. इस सेल के अलावा, सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. मुंबई पुलिस नए साल पर सभी पार्टी स्थलों व क्लबों पर पैनी नजर रखेगी. इससे यहां की पार्टियों में किसी भी तरह से ड्रग्स की सप्लाई न हो सके. अगर ड्रग्स के साथ कोई नया साल मनाने का प्रयास करता हुआ पाया जाता है तो जेल जाना तय है.
नए साल पर तैयारियों को लेकर क्या-क्या व्यवस्था रहेगी. कितनी टीमें तैनात की जाएंगी. इसे लेकर डीसीपी एंटी नारकोटिक्स सेल श्याम घुगे ने शनिवार को से बात की.
उन्होंने कहा कि मुंबई एंटी नारकोटिक्स सेल ने इस साल 200 से अधिक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है और 60 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की ड्रग्स जब्त की है. कुल मिलाकर, मुंबई पुलिस ने 500 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की नशीले पदार्थ जब्त किए हैं. इस साल मुंबई पुलिस ने ड्रग्स से जुड़े 7000 मामले दर्ज किए. इन मामलों में 7000 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
उन्होंने बताया कि हमारी यूनिट के 100 से ज्यादा लोगों की तैनाती अलग-अलग जगहों पर की है. ये लोग मुंबई में ड्रग्स की सप्लाई के खिलाफ नजर बनाकर रखेंगे. इसके अलावा जहां भी न्यू ईयर का पार्टी वेन्यू होगा, वहां पर नजर रखी जाएगी.
कुछ घटनाओं के बारे में उन्होंने जिक्र करते हुए कहा कि इस साल घाटकोपर क्राइम ब्रांच ने सांगली जिले से 250 करोड रुपये कीमत की ड्रग्स बरामद की.
नए साल को लेकर उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे लोग नए साल पर जमकर पार्टी करें. लेकिन नए साल के आगमन पर ड्रग्स से दूरी बनाएं. पार्टी में किसी भी तरह का ड्रग्स न लें. अगर ड्रग्स लेते हैं, तो पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी.
–
डीकेएम/