असम में नशीली दवाओं की तस्करी विफल, एक गिरफ्तार

गुवाहाटी, 28 फरवरी . असम पुलिस ने गुवाहाटी से एक ड्रग पैडलर को गिरफ्तार करके बड़ी मात्रा में मादक पदार्थों को बरामद किया है.

आरोपी की पहचान 23 वर्षीय सपन रॉय के रूप में हुई है. आरोपी मूल रूप से धुबरी जिले का रहने वाला है, लेकिन वर्तमान में वह बसिष्ठ चारियाली का नातुन बाज़ार में रह रहा है.

पुलिस के मुताबिक, उन्हें ड्रग पैडलर के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद मंगलवार देर रात ऑपरेशन की शुरुआत की गई.

पुलिस ने कहा, “हमने 18 शीशियां बरामद की हैं, जिसमे 23.6 ग्राम हेरोइन रखी हुई थी. आरोपी के पास से तीन खाली प्लास्टिक के डिब्बे, तीन अलग-अलग रिंच और एक चाकू भी बरामद की गई है.”

सपन रॉय के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. उससे ड्रग के संबंध में पूछताछ की गई. फिलहाल, मामले की जांच जारी है.

एसएचके/एबीएम