बरेली समेत पश्चिमी यूपी के कई जिलों में जुमे की नमाज के दौरान कड़ी सुरक्षा, संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी

Lucknow, 3 सितंबर . पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बरेली, नोएडा, अलीगढ़, अमरोहा और मुजफ्फरनगर समेत कई जिलों में Friday को जुमे की नमाज को लेकर Police और प्रशासन अलर्ट मोड पर नजर आए. बरेली की हालिया घटना के बाद सुरक्षा को लेकर Police अधिक सतर्क दिखी. अमरोहा के चौक-चौराहों पर अतिरिक्त Police बल तैनात किया गया है, ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके.

बरेली में जिलाधिकारी अविनाश सिंह और एसएसपी अनुराग आर्य ने Police बल के साथ फ्लैग मार्च किया. मस्जिदों के आसपास भारी Police बल की तैनाती की गई है ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी से निपटा जा सके.

जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने से कहा कि पिछले Friday को जुमे की नमाज के बाद कुछ लोगों ने कानून और शांति व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की थी, जिसको Police प्रशासन ने घंटेभर में कंट्रोल कर लिया था. एहतियात के तौर पर Friday को बरेली में Police की तैनाती बढ़ाई गई है.

उन्होंने बताया कि हर संवेदनशील प्वाइंट पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. ड्रोन कैमरों के जरिए लगातार निगरानी की जा रही है. जिलाधिकारी ने कहा, “हम जिस तरह संवाद कायम करके चल रहे हैं, सभी को स्पष्ट संदेश दिया गया है कि किसी भी निर्दोष के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, लेकिन किसी गुनहगार या दंगाई को बख्शा नहीं जाएगा.”

बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि पूरे शहर को स्पेशल और सुपर जोन में बांटकर Police बल की तैनाती की गई है. फिलहाल, कहीं किसी तरह तनाव की स्थिति नहीं है. social media पर लगातार नजर रखी जा रही है, जबकि इलाकों में ड्रोन के जरिए भी निगरानी की जा रही है. सभी लोगों से अपील की गई है कि शांतिपूर्ण तरीके से नमाज पढ़ने के बाद वे अपने घरों को जाएं.

अलीगढ़ में भी पुराने शहर के संवेदनशील इलाकों में आरएएफ और भारी Police बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया. एएसपी मयंक पाठक ने बताया कि शहर को 7 सेक्टर में बांटा गया है, जहां मजिस्ट्रेट और Police अधिकारी तैनात किए गए हैं. उन्होंने कहा कि जुमे की नमाज को देखते हुए संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया है. फिलहाल, सब कुछ सकुशल है और आगे भी उम्मीद है कि सब कुछ सामान्य रहे.

अमरोहा में एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देश पर ड्रोन से निगरानी की जा रही है और social media पर भी खास नजर रखी जा रही है. Police और खुफिया तंत्र पूरी तरह एक्टिव हैं. एसपी ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी. मुस्लिम समाज से शांति और अमन के साथ नमाज अदा करने की अपील की गई है.

मुजफ्फरनगर में भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए. शहर के चप्पे-चप्पे पर Police बल की तैनाती की गई. वरिष्ठ Police अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने स्वयं सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली और अधिकारियों के साथ स्थिति की निगरानी की. नमाज को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए Police ने धर्मगुरुओं के साथ बैठक भी की. एसएसपी ने जनता से अपील की कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और प्रशासन का सहयोग करें.

नोएडा Police प्रशासन ने भी Friday को जुमे की नमाज को लेकर विशेष सतर्कता बरती. सेक्टर-8 स्थित जामा मस्जिद समेत तमाम संवेदनशील क्षेत्रों में भारी Police बल की तैनाती की गई थी. डीसीपी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. पूरे नोएडा में करीब 2000 Policeकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे. संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा के साथ ड्रोन व निगरानी टीमों के जरिए हालात पर पैनी नजर रखी गई.

Police ने उपद्रव की किसी भी आशंका को लेकर पहले से ही निगरानी तंत्र को सक्रिय रखा था, जिससे नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सकी. डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि शहर में प्रमुख मस्जिदों के पास में अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई. पूरा Police प्रशासन अलर्ट है. धर्मगुरुओं के साथ भी मीटिंग की गई है और सभी से शांति बनाए रखने की अपील की गई है.

डीसीएच/