बिहार : समस्तीपुर मंडल के डीआरएम ने सहरसा रेलवे स्टेशन के निर्माणाधीन भवन का किया निरीक्षण

सहरसा, 9 अप्रैल . समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) विनय कुमार श्रीवास्तव बुधवार को सहरसा रेलवे स्टेशन पहुंचे और आधुनिक सुविधाओं से लैस अमृत भारत सहरसा जंक्शन के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए.

डीआरएम ने सहरसा स्टेशन पर कोचिंग कॉम्प्लेक्स तथा वॉशिंग पिट का भी निरीक्षण किया और कोचों के रखरखाव का जायजा लिया. इसके अलावा, उन्होंने सहरसा स्टेशन के समीप गंगजला समपार फाटक (32ए) में निर्माणाधीन लाइट-आरओबी का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए.

पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि समस्तीपुर से सहरसा रेलवे लाइन का निरीक्षण किया. अमृत भारत योजना से सहरसा स्टेशन पुनर्विकास प्रोजेक्ट लगभग पूरा हो चुका है. यह जल्द ही जनता के लिए खोल दिया जाएगा. वहीं, सहरसा से नई दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का भी ट्रायल शुरू किया जाएगा. इस ट्रेन का दो-तीन बार ट्रायल होगा. उन्होंने कहा कि इसका रूट अभी तय नहीं हुआ है. इसको लेकर विचार-विमर्श हो रहा है. रेलवे बोर्ड की स्वीकृति के बाद यह तय होगा, जिससे कोसी प्रमंडल के इलाके के लोगों को इसका फायदा मिलेगा.

डीआरएम ने सहरसा के यार्ड रिमॉडलिंग के कार्य की भी समीक्षा की, जिसका मई माह तक टेंडर प्रकाशित कर दिया जाएगा. इससे रेल संचालन और यात्री सुविधाओं में सुधार होगा. कहा जा रहा है कि इन दोनों परियोजनाओं से कोसी क्षेत्र का विकास तेज होगा. यात्रियों को बेहतर रेल सेवाएं मिलेंगी और भविष्य में यह क्षेत्र रेलवे के नक्शे पर और महत्वपूर्ण स्थान हासिल करेगा.

एमएनपी/एकेजे