केरल : बस में लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ से बची यात्रियों की जान

तिरुवनंतपुरम, 23 फरवरी . केरल राज्य सड़क परिवहन निगम में कार्यरत ड्राइवर की सजगता की वजह से बस में सवार यात्रियों की जान बच गई. ड्राइवर को शक हुआ कि बस में आग लग सकती है, जिसके बाद उसने सभी यात्रियों को नीचे उतरने के लिए कह दिया.

जब बस में आग लगी तो सभी यात्री से नीचे उतर चुके थे.

यह हादसा तब हुआ, जब बस राष्ट्रीय राजमार्ग 66 पर कायमकुलम से अलाप्पुझा की ओर जा रही थी.

राज्य के परिवहन मंत्री के.बी. गणेश कुमार ने कहा, “इसका पूरा श्रेय ड्राइवर को जाता है.”

उन्होंने कहा, “बस चल रही थी तो ड्राइवर को कुछ जलने का एहसास हुआ, जिसके बाद उसने तुरंत बस रोक दी और इसके बाद सभी यात्रियों को उतरने का निर्देश दे दिया. उसकी सजगता की वजह से सभी की जान बच पाई, जिसके लिए उसे उचित इनाम दिया जाएगा.”

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस कायमकुलम में एमएसएम कॉलेज पहुंची. इसके बाद जैसे ही सभी यात्री उतर गए, तो बस आग के गोले में तब्दील हो गई.

मंत्री ने कहा, “हमें बस की उम्र की जांच करनी होगी और पहले कदम के रूप में हम तुरंत अपनी सभी बसों की पूरी जांच शुरू कर रहे हैं.”

एसएचके/एबीएम