गाजियाबाद, 18 मई . गाजियाबाद में शनिवार को एक चलती कार में अचानक आग लग गई. चालक ने कूद कर किसी तरह जान बचाई. इसकी सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई.
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.
फायर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को गाजियाबाद के फायर स्टेशन कोतवाली में दिन में 2 बजे चिरंजीव विहार के सामने हापुड़ रोड पर कार में आग की सूचना मिली.
सूचना मिलते ही फायर स्टेशन कोतवाली का एक फायर टेंडर यूनिट को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया. घटनास्थल पर पहुंच कर फायर कर्मियों ने देखा कि गाड़ी से आग की लपटें काफी तेज हैं और आग पूरी गाड़ी में फैल चुकी है.
फायर यूनिट ने शीघ्रता से होजलाइन फैलाकर फ़ायर फ़ाइटिंग कर आग को पूर्ण रूप से शांत किया.
जानकारी के मुताबिक यह महिंद्रा कंपनी की केयूवी कार थी. गाड़ी डीजल की थी. गाड़ी के मालिक का नाम परवेज आलम है. वो गाड़ी से डासना की तरफ जा रहे थे.
–
पीकेटी/