सोलन . सोलन जिले में नव वर्ष के मौके पर दो लोगों की अंगीठी की गैस से मौत हो गई. इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से सोलन के बड़ोग अपने मालिक के साथ घूमने आए कुक और चालक का अंगीठी में जलाए कोयले की गैस से दम घुट गया और उनकी मौत हो गई है. मृतक की पहचान चालक देवेंद्र कुमार (37) निवासी आजादपुर नई दिल्ली (New Delhi) और कुक लाल चंद (35) निवासी जनकपुरी, नई दिल्ली (New Delhi) के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि बड़ोग में एक निजी कोठी में दिल्ली से एक पर्यटक परिवार सहित नववर्ष मनाने कुक और ड्राइवर के साथ आया था.
धर्मपुर थाना पुलिस (Police) के अनुसार, दिल्ली का रहने वाला एक व्यक्ति निजी कोठी में अपने रिश्तेदार के घर आया हुआ था. उनके साथ ड्राइवर और कुक भी थे. 30 दिसंबर को कोठी के सर्वेंट क्वार्टर में दोनों सोने चले गए. इस दौरान उन्होंने कोयले की अंगीठी जला रखी थी. 31 दिसंबर को जब दोनों कमरे से बाहर नहीं आए तो मालिक ने उन्हें जाकर देखा और पाया कि दोनों बेसुध पड़े हैं, जिनकी मौत हो चुकी थी. इसकी सूचना कोठी मालिक ने तुरंत पुलिस (Police) को दी. सूचना के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर जांच शुरु कर दी.